Thursday, November 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. राजस्थान
  3. राजस्थान के टोंक में हिंसा: अब तक 60 लोग गिरफ्तार, आरोपी नरेश मीणा फरार

राजस्थान के टोंक में हिंसा: अब तक 60 लोग गिरफ्तार, आरोपी नरेश मीणा फरार

राजस्थान के टोंक जिले में स्थित देवली उनियारा विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव के बाद बड़ी हिंसा हुई है। इसके बाद अब तक 60 लोग गिरफ्तार। वहीं, आरोपी नरेश मीणा फरार चल रहा है।

Reported By : Manish Bhattacharya Edited By : Subhash Kumar Updated on: November 14, 2024 9:44 IST
टोंक के देवली उनियारा में हिंसा।- India TV Hindi
Image Source : ANI टोंक के देवली उनियारा में हिंसा।

राजस्थान के टोंक जिले के देवली उनियारा विधानसभा क्षेत्र में बुधवार को भारी हिंसा हुई है। क्षेत्र में हुए उपचुनाव के दौरान निर्दलीय के रूप में चुनाव लड़ रहे नरेश मीणा ने चुनाव ड्यूटी पर तैनात SDM अमित चौधरी को थप्पड़ मार दिया था। इसके बाद जब पुलिस नरेश मीणा को पकड़ने गई तो समरावता गांव के लोगों ने पुलिस पर ही हमला कर दिया और जमकर हिंसा की। नरेश मीणा के समर्थकों ने कई वाहनों को भी आग के हवाले कर दिया। अब पुलिस इस मामले में सख्त एक्शन ले रही है।

अब तक 60 लोग गिरफ्तार

टोंक जिले के देवली उनियारा विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव के लिए निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा को पुलिस ने पकड़ने की कोशिश की थी। हालांकि, इस दौरान समरावता गांव में हंगामे, पथराव और आगजनी की घटना हुई। अजमेर रेंज आईजी, ओम प्रकाश ने बताया है कि पुलिस ने इस मामले में अब तक 60 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

नरेश मीणा की तलाश जारी

टोंक हिंसा में हिंसा को लेकर जिले के एडिशनल SP बृजेंद्र सिंह भाटी ने कहा कि हम स्थिति का जायजा ले रहे हैं। हमने कुछ गिरफ्तारियां की हैं। हम नरेश मीणा की तलाश कर रहे हैं। हम बाद में विस्तृत जानकारी देंगे। देवली उनियारा के समरावता गांव में कल रात हुई हिंसा के बाद सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इलाके में पुलिस लगातार गश्त कर रही है।

नरेश मीणा फरार

इस पूरे बवाल के बीच निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया। पुलिस उसे अभी तक गिरफ्तार नहीं कर पाई है। पुलिस ने लाठीचार्ज कर समर्थकों को खदेड़ने का प्रयास किया है। मौके पर हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं। पुलिस ने नरेश मीणा के कई समर्थकों को हिरासत में लिया है। मौके पर हवाई फायर की भी सूचना है। 

 

ये भी पढ़ें- राजस्थानः टोंक में SDM थप्पड़ कांड में बड़ा बवाल, पथराव के बाद लाठीचार्ज, छोड़े गए आंसू गैस के गोले

VIDEO: प्रत्याशी नरेश मीणा ने SDM अमित चौधरी को थप्पड़ मारा, उपचुनाव में वोटिंग के दौरान हंगामा

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें राजस्थान सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement