Friday, December 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. राजस्थान
  3. बाड़मेर: बोरवेल में गिरा बच्चा, 6 घंटे के रेस्क्यू के बाद बाहर निकाला, पानी में डूबने से हुई मौत

बाड़मेर: बोरवेल में गिरा बच्चा, 6 घंटे के रेस्क्यू के बाद बाहर निकाला, पानी में डूबने से हुई मौत

करीब 6 घंटे तक रेस्क्यू के बाद मासूम नवीन को बोरवेल से बाहर निकाला गया लेकिन तब तक वह दम तोड़ चुका था। बोरवेल में पानी भरने के चलते रेस्क्यू में काफी परेशानी आई।

Edited By: Niraj Kumar @nirajkavikumar1
Published : Nov 20, 2024 23:26 IST, Updated : Nov 20, 2024 23:30 IST
Barmer, Borewell
Image Source : INDIA TV बाड़मेर: बोरवेल में गिरा बच्चा

बाड़मेर:  बाड़मेर के गुड़ामालानी अर्जुन की ढाणी में चार साल के मासूम नवीन की बोरवेल में गिरने से मौत हो गई। नवीन के बोरवेल में गिरने की सूचना मिलते ही पूरा प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंच गया और उसे बाहर निकालने की कवायद शुरू हो गई। शुरुआती 4 घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन में तीन बार नवीन को बाहर निकालने की कोशिश की गई लेकिन सफलता नहीं मिली। इस बीच जोधपुर से एसडीआरएफ की टीम और गुजरात से एनडीआरएफ की टीम भी मौके के लिए रवाना हो गई। करीब 6 घंटे के रेस्क्यू के बाद नवीन को बाहर निकाला गया। तब तक काफी देर हो चुकी थी और पानी में डूबने के चलते उसकी मौत हो गई।

खेलने के दौरान बोरवेल में गिरा

बाड़मेर एसपी नरेंद्र सिंह मीणा ने बताया कि गुड़ामालानी के अर्जुन को ढाणी में अपने घर के बाहर खेल रहा था। खेलने के दौरान वह बोरवेल में गिर गया। नवीन के बोरवेल में गिरते ही हड़कंप मच गया। परिवार को लोग चीखने चिल्लाने लगे और नवीन को बचाने की गुहार लगाने लगे। इसी बीच किसी ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पुलिस और प्रशानिक अमला पहुंच गया। कैमरे लगाकर मासूम नवीन को बोरवेल में ढूंढने की कोशिश की गई। शुरुआत में नवीन बोरवेल में नजर आया लेकिन फिर कैमरे से ओझल हो गया।

पानी भरने के चलते रेस्क्यू में परेशानी 

बोरवेल में पानी भरने के चलते रेस्क्यू में काफी परेशानी हो रही थी। एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम को मौके पर पहुंचने में देरी हो रही थी। इस बीच स्थानीय प्रशासन अपने स्तर से बच्चे को बाहर निकालने की कोशिश करता रहा। इस क्रम में करीब 6 घंटे के बाद नवीन को बोरवेल से बाहर निकालने में सफलता मिली। लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। नवीन मौत की आगोश में सो चुका था। उदर,परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है। मासूम के शव को पुलिस ने  मोर्चरी के लिए रवाना कर दिया है।

रिपोर्ट-क्न्हैयालाल, बाड़मेर

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें राजस्थान सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail