प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जयपुर पहुंचे थे। इस दौरान उनके मंच पर आने से पहले एक तस्वीर सामने आई, जिसने सभी को चौंका दिया। दरअसल राजमहल विवाद के बाद से प्रदेश में दो राजघरानों के बीच तल्खियां बढ़ गई थी। राजस्थान विधानसभा चुनाव में राजनीतिक प्रतिस्पर्धा जबरदस्त दिखाई दे रही थी। वसुंधरा राजे का विकल्प दीया कुमारी को माना जा रहा था, जिसके बाद दोनों के बीच काफी तना-तनी मची हुई थी। वसुंधरा सरकार में राजमहल पर अवैध अतिक्रमण के बाद सीज के मामले में पूरा राजपरिवार सड़क पर आ गया था, जिसके बाद माना जा रहा था कि वसुंधरा राजे और दीया कुमारी के बीच विवाद बढ़ गया है।
आमने-सामने आईं दीया कुमारी और वसुंधरा राजे
बता दें कि राजस्थान में हुए विधानसभा चुनाव के बाद भी दोनों नेता कभी आमने-सामने नहीं आईं। यहां तक कि मंच से कई बार मुहावरों का प्रयोग कर वसुंधरा राजे ने दीया कुमारी पर भी निशाना साधा। लेकिन आज जयपुर में पीएम नरेंद्र मोदी की रैली से पूर्व दोनों नेताओं का आमना-सामना हुआ। इस दौरान दीया कुमारी ने वसुंधरा राजे के पैर के तरफ हाथ कर प्रणाम किया और इस दौरान दोनों के बीच काफी संवाद हुआ। इस एक तस्वीर के सामने आने के बाद सियासी सुगबुगाहट राजस्थान में तेज हो गई है। दरअसल दोनों को एक दूसरे का विरोधी माना जा रहा था। लेकिन आज दोनों का आमना सामना होना और दोनों के बीच लंबे समय तक बात होने ने विपक्षियों के मुंह को बंद कर दिया है।
जयपुर पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी
बता दें कि मंगलवार को पीएम नरेंद्र मोदी जयपुर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि किसानों के नाम पर बड़ी-बड़ी बातें करने वाले न तो खुद किसानों के लिए कुछ करते हैं, न ही दूसरों को ऐसा करने का मौका देते हैं। प्रधानमंत्री मोदी राजस्थान के दादिया में आयोजित ‘एक वर्ष-परिणाम उत्कर्ष’ कार्यक्रम में बोल रहे थे। इस मौके पर उन्होंने राजस्थान में ऊर्जा, सड़क और रेलवे से जुड़ी 46,300 करोड़ रुपये से अधिक की 24 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।