Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. राजस्थान
  3. वैभव गहलोत को सीपी जोशी खेमे से चुनौती, राजस्थान क्रिकेट संघ की चुनावी राजनीति में नया मोड़

वैभव गहलोत को सीपी जोशी खेमे से चुनौती, राजस्थान क्रिकेट संघ की चुनावी राजनीति में नया मोड़

पहले माना जा रहा था कि आरसीए प्रमुख के तौर पर वैभव गहलोत की दूसरी पारी आसान होगी, लेकिन अब सीपी जोशी गुट में बगावत के चलते मुश्किल नजर आ रही है।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Dec 20, 2022 23:48 IST, Updated : Dec 20, 2022 23:48 IST
vaibhav gehlot
Image Source : TWITTER वैभव गहलोत ने राजस्थान क्रिकेट संघ के अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया।

जयपुर: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत ने फिर से राजस्थान क्रिकेट संघ (RCA) के अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया है। पहले माना जा रहा था कि आरसीए प्रमुख के तौर पर वैभव गहलोत की दूसरी पारी आसान होगी, लेकिन अब सीपी जोशी गुट में बगावत के चलते मुश्किल नजर आ रही है।

वहीं राजेंद्र सिंह नंदू गुट की तरफ से भी वैभव गहलोत के खिलाफ नामांकन दाखिल किया गया। इस गुट ने सीपी जोशी गुट के खिलाफ सभी 6 पदों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। इस बीच, सीपी जोशी खेमे से गिरिराज सनाढ्य ने वैभव गहलोत के खिलाफ आरसीए प्रमुख पद के लिए चुनाव लड़ने के लिए अपना नामांकन दाखिल किया है।

वैभव गहलोत मंगलवार को अपनी बेटी को लेकर जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम स्थित एसोसिएशन के कार्यालय पहुंचे। आरसीए प्रमुख के रूप में अपने तीन साल के कार्यकाल की उपलब्धियों को याद करते हुए उन्होंने कहा, राजस्थान में फिर से अंतर्राष्ट्रीय मैचों का आयोजन किया जा रहा है। जल्द ही राजस्थान को दो नए स्टेडियम मिलेंगे, जो राज्य के खिलाड़ियों को बेहतर मंच प्रदान करेंगे। मुझे उम्मीद है कि सभी जिला संघ राजस्थान में क्रिकेट को और विकसित करने के हमारे प्रयास में हमारा समर्थन करेंगे।

राजसमंद क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव गिरिराज सनाढ्य द्वारा आरसीए प्रमुख पद के लिए नामांकन दाखिल करने के बाद वैभव गहलोत गुट की मुश्किलें बढ़ गईं। जबकि वैभव गहलोत राजसमंद क्रिकेट एसोसिएशन में कोषाध्यक्ष के पद पर भी हैं, वहीं विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी जिला क्रिकेट निकाय के अध्यक्ष हैं, जो आगामी आरसीए चुनावों को और अधिक पेचीदा बना रहे हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें राजस्थान सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement