Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. राजस्थान
  3. उदयपुर में टेलर कन्हैयालाल के हत्यारे रियाज को लाया गया अस्पताल, जानें कारण

उदयपुर में टेलर कन्हैयालाल के हत्यारे रियाज को लाया गया अस्पताल, जानें कारण

उदयपुर में टेलर कन्हैयालाल की हत्या पर काफी हंगामा हुआ था। अब उसके एक हत्यारे रियाज अंसारी को पुलिस शुक्रवार को कड़ी सुरक्षा के बीच संभाग के सबसे बड़े जेएलएन अस्पताल लेकर आई है।

Edited By: Subhash Kumar @ImSubhashojha
Published : Jul 05, 2024 13:53 IST, Updated : Sep 05, 2024 14:31 IST
टेलर कन्हैयालाल का हत्यारा रियाज।
Image Source : INDIA TV टेलर कन्हैयालाल का हत्यारा रियाज।

राजस्थान के बहुचर्चित उदयपुर के कन्हैयालाल टेलर की हत्या के आरोपी रियाज अंसारी को अजमेर की हाई सिक्योरिटी जेल से कड़ी सुरक्षा के बीच जवाहरलाल नेहरू अस्पताल लाया गया है। जानकारी के मुताबिक, रियाज अंसारी को पेट और आंखों की समस्या को लेकर अस्पताल लाया गया है। इस दौरान हथियारबंद जवानों को बड़ा दस्ता हॉस्पिटल में दिखाई दिया है। आइए जानते है पूरा मामला। 

क्यों लाया गया अस्पताल?

उदयपुर में टेलर कन्हैयालाल के हत्यारे रियाज अंसारी को पेट और आंखों में समस्या को लेकर अजमेर संभाग के सबसे बड़े जेएलएन अस्पताल लाया गया है। उसे अस्पताल में जांच के बाद एक बार फिर से कड़ी सुरक्षा के बीच हाई सिक्योरिटी जेल भेज दिया गया है। इस दौरान हथियारबंद जवानों के साथ ही सिविल लाइन और कोतवाली थाना पुलिस का जाब्ता मौजूद रहा।

डॉक्टरों ने की जांच

आपको बता दें कि कन्हैयालाल हत्याकांड के आरोपी गौस मोहम्मद, रियाज अंसारी सहित अन्य आरोपी हाई सिक्योरिटी जेल में बंद है। यहां पर शुक्रवार को रियाज की आंखों और पेट में तकलीफ हुई जिस कारण उसे जेएलएन अस्पताल लाया गया। रियाज को आंखों की जांच करवाने के बाद पेट से संबंधित डॉक्टर्स को दिखाया गया। डॉक्टर्स के द्वारा उसे प्राथमिक उपचार दिया गया। फिर उस वापस जेल ले जाया गया। 

क्या था पूरा मामला?

साल 2022 में रियाज अंसारी और गौस मोहम्मद नाम के दो लोगों ने कन्हैयालाल की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी थी। हत्या के बाद शहर में तनाव हो गया था जिसके बाद कर्फ्यू (Curfew) लगाया गया था। दोनों आरोपियों को वारदात के कुछ घंटों बाद राजसमंद के भीम क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया था। (रिपोर्ट:राजकुमार वर्मा)

ये भी पढ़ें- हैरतअंगेज मामला! लव मैरिज करने पर महिला का मर्डर, पुलिस जलती चिता से शव उठा लायी

जोधपुर में ट्रिपल मर्डर: महिला पर कुल्हाड़ी से वार कर उतारा मौत के घाट, 2 मासूम को पानी के टैंक में डुबोकर मारा

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें राजस्थान सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement