Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. राजस्थान
  3. Udaipur Kanhaiyalal Murder Case: उदयपुर कन्हैयालाल हत्याकांड के बाद शहर का पर्यटन उद्योग बर्बाद, हो चुकी हैं इतने प्रतिशत बुकिंग कैंसिल

Udaipur Kanhaiyalal Murder Case: उदयपुर कन्हैयालाल हत्याकांड के बाद शहर का पर्यटन उद्योग बर्बाद, हो चुकी हैं इतने प्रतिशत बुकिंग कैंसिल

Udaipur Kanhaiyalal Murder Case: शहर में ज्यादातर लोगों के लिये पर्यटन ही उनके दाल-रोटी की जुगाड़ है। अब इसके बाद लोगों को अपनी आजीविका पर एक बड़ा संकट नजर आ रहा है।

Written By: Sudhanshu Gaur
Published : Jul 03, 2022 15:01 IST, Updated : Jul 03, 2022 15:01 IST
Udaipur
Image Source : FILE PHOTO Udaipur

Highlights

  • पिछले दिनों हो गई थी कन्हैयालाल नामक व्यक्ति की हत्या
  • इस घटना के बाद से शहर में होटलों की 50% बुकिंग कैंसिल
  • झीलनगरी उदयपुर में हर साल आते हैं लाखों सैलानी

Udaipur Kanhaiyalal Murder Case: राजस्थान के उदयपुर में हुए कन्हैयालाल हत्याकांड के बाद पूरा देश सहमा हुआ है। उदयपुर में दुकानदार दुकाने बंद किये हुए हैं। लोग बाजार में जाने से कतरा रहे हैं। राजस्थान की टूरिस्ट नगरी कहा जाने वाला उदयपुर आज सहमा हुआ है। इस हत्याकांड से उदयपुर के दामन में कभी न छुटने वाला दाग लग चुका है। इस दाग की वजह से उदयपुर के पर्यटन को भारी नुकसान हुआ है।

घटना से हुआ पर्यटन को नुकसान 

उदयपुर पर्यटन उद्योग से जुड़े लोगों का दावा है कि कन्हैयालाल की निर्मम हत्या के कारण पर्यटन उद्योग को झटका लगा है। घटना के कारण उदयपुर आने वाले पर्यटकों ने अगले दो महीनों के लिये होटलों में आधे से अधिक बुकिंग रद्द कर दी है। शहर में ज्यादातर लोगों के लिये पर्यटन ही उनके दाल-रोटी की जुगाड़ है। अब इसके बाद लोगों को अपनी आजीविका पर एक बड़ा संकट नजर आ रहा है। इस घटना से बड़े पैमाने पर शहर की छवि को झटका लगा है और सितंबर से शुरू होने वाले पर्यटन सीजन पर गलत प्रभाव पड़ेगा। 

50% से ज्यादा बुकिंग हो चुकी हैं कैंसिल 

उदयपुर के होटल एसोशिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुदर्शन देव सिंह ने बताया कि, ‘‘इस घटना के बाद लोगों ने बुकिंग कैंसिल करना शुरू कर दियाहै। जुलाई और अगस्त माह में मानसून के मौसम के दौरान वीकेंड के लिये मेरे पास अच्छी संख्या में पर्यटक आने वाले थे लेकिन घटना के बाद अगले दो महीनों के लिये पचास प्रतिशत से अधिक बुकिंग पिछले पांच-छह दिनों में कैंसिल की जा चुकी हैं।’’ उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के कारण पर्यटन उद्योग पहले से ठंडा था और इस साल अच्छे कारोबार की उम्मीद थी लेकिन इस घटना ने उदयपुर की छवि को बुरी तरह प्रभावित किया है। 

वहीं जयपुर में राजस्थान एसोसिएशन ऑफ टूर ऑपरेटर्स के सचिव संजय कौशक ने कहा, ‘‘उदयपुर एक बहुत ही शांतिपूर्ण शहर रहा है और ऐसा कोई अपराध आज तक नहीं हुआ। यह न केवल उदयपुर बल्कि पूरे राजस्थान जहां पर्यटन के लिये एक झटका है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ उदयपुर आने वाले कई टूरिस्टों ने घटना को देखते हुए अपनी बुकिंग को कैंसिल कर दिया है। उदयपुर आकर्षक स्थानों के अलावा शांतिपूर्ण वातावरण के कारण पर्यटकों का आकर्षण का केन्द्र था लेकिन इस घटना से नकारात्मक प्रभाव पड़ा है।’’ 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें राजस्थान सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement