Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. राजस्थान
  3. जब किसान के नाम आया 3.71 करोड़ का बिजली बिल!

जब किसान के नाम आया 3.71 करोड़ का बिजली बिल!

उदयपुर में एक किसान उस समय भौंचक रह गया जब बिजली विभाग की तरफ से उसके नाम 3.71 करोड़ का बिल आया। 

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : September 09, 2020 11:24 IST
जब किसान के पास आया 3.71 करोड़ का बिजली बिल!
Image Source : ANI/TWITTER जब किसान के पास आया 3.71 करोड़ का बिजली बिल! 

राजस्थान: उदयपुर में एक किसान उस समय भौंचक रह गया जब बिजली विभाग की तरफ से उसके नाम 3.71 करोड़ का बिल आया। उसने तमाम जगहों पर 3.71 करोड़ के बिल की शिकायत की। इसी क्रम में नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया तक भी यह बात पहुंची। गुलाब चंद कटारिया ने कहा, "मेरे पास गिंगला से एक किसान पेमाराम ने बिल डाला है। उसका 3,71,61,507 का बिल आया है। राजस्थान में हजारों लोगों के बिल लाखों रुपये से ज़्यादा के आए हैं।"

उधर, बिजली विभाग को जब अपनी गलतियों का पता चला तो तुरंत संबंधित बिल में सुधार किया गया। बिजली विभाग के चीफ इंजीनियर एन.एल.सलवी ने बताया कि सहायक अभियंता को जैसे ही जानकारी में आया तुरंत उसे सुधार कर 6,400 रुपये का वा​स्तविक बिल दे दिया गया है। कंप्यूटर में रसर्वर डाउन होने से डबल फीडिंग होने या क्लरिकल गणना की वजह से गलती हुई थी।

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें राजस्थान सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement