Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. राजस्थान
  3. राजस्थान में तबादले का दौर जारी, IAS-IPS के बाद अब 183 RAS अफसर हुए ट्रांसफर

राजस्थान में तबादले का दौर जारी, IAS-IPS के बाद अब 183 RAS अफसर हुए ट्रांसफर

राजस्थान सरकार ने एक और बड़ा प्रशासनिक फेरबदल का आदेश जारी किया है। आईएएस और आईपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर के बाद अब 183 RAS के अधिकारियों के तबादले की लिस्ट जारी की गई है।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Updated on: September 24, 2024 9:08 IST
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा- India TV Hindi
Image Source : PTI राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा

राजस्थान में तबादले का दौर जारी है। राजस्थान की भजनलाल सरकार ने एक और बड़ा प्रशासनिक फेरबदल का आदेश जारी किया है। आईएएस और आईपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर के बाद अब प्रदेश सरकार ने 183 राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) के अधिकारियों के तबादले का आदेश जारी किया है। पिछले 24 घंटे में यह तबादले की तीसरी लिस्ट है, जिसमें अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। 

कार्मिक विभाग की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, राजेश सिंह को राजस्थान पर्यटन विकास निगम लिमिटेड में कार्यकारी निदेशक के पद पर तैनाती दी गई है। वहीं, मुख्यमंत्री के संयुक्त सचिव जसवंत सिंह को बीकानेर का अतिरिक्त संभागीय आयुक्त नियुक्त किया गया है। 

इन अधिकारियों को मिली नई जिम्मेदारी

  • जसवंत सिंह को अतिरिक्त संभावित आयुक्त बीकानेर बनाया गया है।
  • राजेश सिंह को राजस्थान पर्यटन विकास निगम में कार्यकारी निदेशक बनाया गया है।
  • विवेक कुमार को अतिरिक्त महानिरीक्षक पंजीयन मुद्रांकन जयपुर बनाया गया है।
  • सुरेश कुमार नवल को राजस्व अपील अधिकारी जयपुर बनाया गया है।
  • सुनील भाटी को अतिरिक्त आयुक्त कॉलेज शिक्षा जयपुर की जिम्मेदारी दी गई है।
  • प्रदीप सिंह सांगवान को अतिरिक्त आयुक्त योजना एवं नीति आबकारी विभाग जयपुर दिया गया है। 
  • वीरेंद्र सिंह को प्रबंध निदेशक अनुसूचित जाति जनजाति वित्त की जिम्मेदारी दी गई है।
  • कुमारी सुनीता चौधरी को मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद बनाया गया है।
  • रचना भाटिया को बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय में रजिस्ट्रार बनाया गया है। 
  • दीप्ती शर्मा को अतिरिक्त संभागीय आयुक्त अजमेर बनाया गया है।
  • मुन्नी मीणा को संयुक्त शासन सचिव शिक्षा विभाग दिया गया है। 
  • नीलिमा तक्षक को निदेशक मुद्रा एवं लेखन सामग्री विभाग दिया गया है।
  • राकेश कुमार गुप्ता को अतिरिक्त जिला कलेक्टर कुचामन सिटी बनाया गया है। 
  • मेघराज सिंह मीणा को अतिरिक्त निदेशक बनाया गया है।
  • शिवचरण मीणा को मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद बनाया गया है।
  • सुनीता पंकज को संगीत नाटक अकादमी का सचिव बनाया गया है।
  • ओमप्रकाश मेहरा को अतिरिक्त जिला कलेक्टर अतिरिक्त जिला परिषद भीलवाड़ा बनाया गया है। 
  • राम अवतार गुर्जर को उपमहानिरीक्षक पंजीयन मुद्रण अजमेर बनाया गया है। 
  • मुकेश कुमार को अतिरिक्त जिला कलक्टर बनाया गया है।
  • सुमन पंवार को अतिरिक्त जिला कलेक्टर जयपुर चतुर्थ बनाया गया है।
  • लोकेश कुमार मीणा को अतिरिक्त जिला कलक्टर बाड़मेर की जिम्मेदारी गई है।

22 IAS और 58 IPS अधिकारियों का ट्रांसफर

इससे पहले राजस्थान सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के 22 अधिकारियों और भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के 58 अधिकारियों के तबादले के आदेश जारी किए थे। कार्मिक विभाग ने रविवार देर रात इस संबंध में आदेश जारी किए। आदेश के तहत 6 संभागीय आयुक्त एवं 6 जिलाधिकारियों का तबादला किया गया है। पुलिस विभाग में 15 जिलों के पुलिस अधीक्षक और 2 रेंज पुलिस महानिरीक्षक का तबादला किया गया है। 

ये भी पढ़ें-

दिल्ली रवाना हुए PM मोदी, अमेरिका में कई नेताओं के साथ की बैठकें, शांति प्रयास के लिए जेलेंस्की ने कहा- धन्यवाद

गजब! मगरमच्छ पकड़ा, रस्सी से बांधे और साइकिल पर बैठाकर पूरा गांव घुमाया, देखें हैरान करने वाला VIDEO

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें राजस्थान सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement