Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. राजस्थान
  3. टोंक हिंसा: हवालात से सामने आई नरेश मीणा की पहली तस्वीर, जमीन पर लेटे आया नजर

टोंक हिंसा: हवालात से सामने आई नरेश मीणा की पहली तस्वीर, जमीन पर लेटे आया नजर

टोंक के देवली-उनियारा क्षेत्र में हिंसा के आरोपी नरेश मीणा की हवालात से पहली तस्वीर सामने आ गई है। नरेश मीणा जमीन पर लेटे नजर आया है।

Reported By : Manish Bhattacharya Edited By : Subhash Kumar Published : Nov 15, 2024 8:51 IST, Updated : Nov 15, 2024 9:28 IST
टोंक में हिंसा का आरोपी नरेश मीणा।
Image Source : ANI/INDIA TV टोंक में हिंसा का आरोपी नरेश मीणा।

राजस्थान के टोंक जिले में बीते कुछ दिनों से तनाव और हिंसा का सिलसिला जारी है। देवली-उनियारा विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने SDM को थप्पड़ मार दिया। जब पुलिस उसे पकड़ने गई तो उसके समर्थकों ने जमकर हिंसा और आगजनी की। इसके बाद पुलिस को भारी बल के साथ गांव जाकर नरेश मीणा को गिरफ्तार करना पड़ा। अब पुलिस हवालात से नरेश मीणा की पहली तस्वीर सामने आ गई। इस तस्वीर में नरेश मीणा जमीन पर लेटा हुआ नजर आ रहा है।

पुलिस ने नरेश मीणा पर लगाईं ये धाराएं

देवली-उनियारा सीट पर चुनाव अधिकारी को थप्पड़ मारने और टोंक में हिंसा के आरोपी नरेश मीणा पर पुलिस मे भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस), 2023 की धारा- 189(2), 190, 115(2), 121(2), 132, 223(a), 351(2), 109(1) और लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 132, 131 के तहत केस दर्ज किया है।

जेल में बंद आरोपी नरेश मीणा।

Image Source : INDIA TV
जेल में बंद आरोपी नरेश मीणा।

पुलिसकर्मियों पर भी पथराव

देवली-उनियारा क्षेत्र में मतदान केंद्र के बाहर भड़की हिंसा में करीब 60 दोपहिया और 18 चार पहिया वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया था। इनमें पुलिस के वाहन भी शामिल थे। हिंसा उस वक्त भड़की जब पुलिस ने मीणा और उनके समर्थकों को धरने पर बैठने से रोकने की कोशिश की। हिंसा के बाद पुलिस ने गुरुवार को सुबह-सुबह ही करीब 60 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान भीड़ ने पुलिसकर्मियों पर पथराव भी किया। इसके बाद दिन चढ़ने के साथ ही तनाव बढ़ता गया। हालांकि, पुलिस ने बड़ी संख्या में तैयारी के साथ गांव में घुसकर नरेश मीणा को गिरफ्तार किया।

कई सड़कें अवरूद्ध की गईं

नरेश मीणा की गिरफ्तारी के बाद उग्र भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले भी दागने पड़े। कुछ लोगों ने पुलिस पर पथराव भी किया। हालांकि, किसी के भी घायल होने की सूचना नहीं है। नरेश मीणा के कथित समर्थकों ने कई सड़कें अवरूद्ध कर दी हैं। वहीं, इस पूरे मामले पर गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने कहा, ‘‘ये कोई भी हो सकते हैं। सरकार अपराध करने वालों के प्रति सख्त है। हम पूरी घटना की जांच करवा रहे हैं और रिपोर्ट मांगी गई है तथा जल्द ही दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।"

ये भी पढ़ें- टोंक हिंसा: पुलिस ने आरोपी नरेश मीणा को गिरफ्तार किया, गांव में घुसकर कार्रवाई

राजस्थान के टोंक में हिंसा: अब तक 60 लोग गिरफ्तार, आरोपी नरेश मीणा फरार

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें राजस्थान सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement