टोंक: राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव प्रचार तेज हो गया है। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री सचिन पायलट भी चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं। सचिन पायलट टोंक विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं टोंक में कई कांग्रेस नेताओं ने पार्टी से बगावत कर दी है। ऐसे में सचिन पायलट के लिए अपने नेताओं को मनाना एक गंभीर विषय हो गया था। मतदान से पहले सचिन पायलट कांग्रेस प्रत्याशियों को मनाने में जुटे हुए हैं। इसी क्रम में कांग्रेस छोड़ बसपा से चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी अशोक बैरवा को मनाने में सचिन पायलट कामयाब रहे हैं।
अशोक बैरवा ने किया समर्थन
कांग्रेस से बगावत कर बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे अशोक बैरवा ने कांग्रेस पार्टी को अपना समर्थन दिया है। अशोक बैरवा ने सचिन पायलट की मौजूदगी में कहा कि समय के अभाव में वह अपना नामांकन वापस नहीं ले सके, लेकिन वह कांग्रेस के साथ हैं। उन्होंने कहा कि मेरी कोशिश रहेगी कि पार्टी के साथ सेवा देता रहूंगा, तन-मन-धन के साथ और अंतिम छण तक ये मेरा वादा है। उन्होंने कहा कि हमारी तरफ से पूरा समर्थन है और हम प्रचार में भी कांग्रेस के साथ खड़े होंगे। आगे अशोक बैरवा ने कहा कि हमने पायलट साहब को समर्थन दिया है और हमारा जो संगठन है वह अंतिम गांव के छोर तक विजय को लेकर जाएगा।
सचिन पायलट ने किया स्वागत
वहीं कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा कि बैरवा साहब समय से नामांकन वापस नहीं ले पाए थे, लेकिन इनका मन क्षेत्र के साथ है, हम लोगों के साथ है, हमारी विचारधारा के साथ है तो मैं इनका स्वागत करता हूं। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि चुनाव में हमे इससे बल मिलेगा और ये एक दलित परिवार से आते हैं और जो क्षेत्र की जो उम्मीदें हैं उन सबको पूरा करने में हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। हम इनका स्वागत करते हैं। ये हैं तो बसपा के उम्मीदवार, लेकिन अब समय निकल गया है। अल्प समय की वजह से ये नामांकन वापस नहीं ले सके लेकिन आज इन्होंने समर्थन किया है, इनका मैं स्वागत करता हूं और उम्मीद करता हूं कि इनके आने से हमे बल मिलेगा।
यह भी पढ़ें-
दौसा रेप मामले पर कांग्रेस नेता जयराम रमेश का बयान, बोले- यूपी, एमपी और गुजरात में देखें