राजस्थान के पाली में डोडा-पोस्ता तस्करों और पुलिस के बीच खूब भागम दौड़ी देखने को मिली है। इस दौरान बदमाशों ने ट्रक को तेज रफ्तार से भगाया और ट्रक को न केवल नेशनल हाईवे के डिवाइडर से कूदा दिया बल्कि करीब 15 फीट सूखी नहर को पार कर डाला। तस्करों की स्पीड देखकर पुलिस के भी होश उड़ गए। दरअसल राजस्थान में डोडा और पोस्ता तस्करों ने जबरदस्त आतंक मचा रखा है। तस्करी के माल और खुद को बचाने के लिए ये तस्कर कुछ भी कर गुजरते हैं। शनिवार को आज ऐसा ही मामला पश्चिम राजस्थान के पाली जिले में देखने को मिला है।
टोल पर तस्करों ने की फायरिंग
दरअसल यहां दो तस्करों ने पुलिस से बचने के लिए ट्रक को इस कदर दौड़ाया कि पुलिस की बोलेरो उसे पकड़ तक नहीं पाई। भागदौड़ के दौरान तस्करों ने ट्रक को हाईवे के डिवाइडर से कूदा दिया। इसके बाद करीब 15 फीट चौड़ी नहर को भी तस्कर पार कर गए। पुलिस के मुताबिक, यह मामला सदर थाना इलाके में आज सुबह करीब 11 बजे की है। यहां दो तस्कर एक ट्रक में डोडा पोस्ता लेकर जा रहे थे। इस दौरान दोनों ही नशे में धुत थे। इनमें से एक ट्रक चला रहा था, वहीं दूसरा उसके पास बैठा था। तस्करों ने पहलो तो 200 रुपये का टोल बचाने के लिए जयपुर-पिंडवाड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर 162 पर जाडन टोल पर हवाई फायरिंग कर दी। इसके बाद वहां से अपने ट्रक को भगाकर ले गए।
15 फीट की नहर कर गए पार, लेकिन झाड़ी में फस गए तस्कर
फायरिंग होते ही टोलकर्मी दहशत में आ गए। उन्होंने पुलिस को तत्काल इस घटना की सूचना दी। इस पर पुलिस ने अपनी बोलेरो से ट्रक का पीछा करना शुरू किया। पुलिस को पीछे लगी देखकर ट्रक को तस्करों ने और तेज रफ्तार से भगाना शुरू कर दिया। इस दौरान उन्होंने एक बस समेत एक अन्य वाहन को अपनी चपेट में ले लिया। लेकिन इतना सब होने के बावजूद तस्कर रुके नहीं। भागदौड़ के दौरान उन्होंने हाईवे के बीच बने डिवाइडर से ट्रक को कूदा दिया। उसके बाद गलत दिशा में ट्रक को तस्करों ने दौड़ाना शुरू कर दिया। इस दौरान तस्करों ने हाईवे किनारे बनी करीब 15 फीट चौड़ी सूखी दीवार वाली नहर के ऊपर से ट्रक को कूदा दिया। लेकिन बाद में ट्रक झाड़ियों में फंसकर रुक गया। इसके बाद पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लिया और आगे की जांच में पुलिस जुट चुकी है