Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. राजस्थान
  3. ये बनेंगे हिंद के चमकते सितारे! स्कूल में चल रही थी परीक्षा, गुरु जी खुद बोर्ड पर हल कर रहे थे सवाल, बच्चे भरते गए कॉपियां - Video

ये बनेंगे हिंद के चमकते सितारे! स्कूल में चल रही थी परीक्षा, गुरु जी खुद बोर्ड पर हल कर रहे थे सवाल, बच्चे भरते गए कॉपियां - Video

जोधपुर के फालोदी में एक स्कूल में चल रही दसवीं की ओपन परीक्षा में सामूहिक नकल करवाने का मामला सामने आया है। जांच के लिए जब उड़न दस्ते की टीम स्कूल पहुंची तो अंदर का नजारा देखकर सन्न रह गई।

Reported By : Manish Bhattacharya Written By : Pankaj Yadav Published : Jul 17, 2024 18:29 IST, Updated : Jul 17, 2024 18:29 IST
स्कूल में टीचर खुद ही करा रहे थे नकल
Image Source : SOCIAL MEDIA स्कूल में टीचर खुद ही करा रहे थे नकल

बच्चों की एग्जाम इसलिए होते हैं ताकी बच्चों ने साल भर जो भी पढ़ा है, उसे वह कितना समझ पाया। टीचर का पढ़ाया भी तभी सार्थक माना जाता है जब बच्चे परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन कर सकें। स्कूल जाने वाले बच्चों के जीवन में जो सबसे महत्वपूर्ण परीक्षाएं होती हैं, वह हैं दसवीं और बारहवीं की परीक्षा। इसी के आधार पर एक छात्र अपने आगे का सफर तय करता है। लेकिन जोधपुर के फालोदी में एक स्कूल के अंदर चल रहे दसवीं की ओपन बोर्ड परीक्षा में जो नजारा देखने को मिला, उसने सबके होश उड़ा दिए। फिलहाल, इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। 

परीक्षा के दौरान हो रही थी सामूहिक नकल

आज तक हमने यहीं देखा था कि परीक्षा में टीचर्स इस बात का पूरा ध्यान रखते हैं कि कोई भी बच्चा नकल ना कर पाए लेकिन जोधपुर के फलोदी जिले के देचू तहसील के कोलू राठौड़ गांव की पणजी का बेरा सरकारी स्कूल में कुछ और ही नजारा देखने को मिला। यहां कक्षा दसवीं की ओपन स्कूल परीक्षा के लिए केंद्र बनाया गया था। संपर्क पोर्टल पर शिकायत मिली थी कि इस केंद्र पर सामूहिक चीटिंग करवाई जा रही है, ऐसे में जब उड़न दस्ते की टीम अचानक वहां पहुंची तो देखा कि क्लास में बच्चे बैठकर सामूहिक नकल कर रहे थे। टीम यह नजारा देख हैरान रह गई। उड़ने दस्ते की टीम स्कूल के तीन कमरों में बच्चों को सामूहिक नकल करते हुए पकड़ा। 

ऐसे कराई जा रही थी नकल

बताया जा रहा है कि स्कूल में ओपन बोर्ड के 12वीं की भौतिक विज्ञान और दसवीं की गणित विषय की परीक्षा चल रही थी। इस सामूहिक नकल के दौरान उड़न दस्ते को ऐसे कई लोग मिले जो डमी अभ्यर्थी के तौर पर परीक्षा दे रहे थे। इस नकल में शिक्षक भी शामिल थे और वह भी नकल कराने में छात्रों का पूरा साथ दे रहे थे। शिक्षक सामने लगे ब्लैकबोर्ड पर सवालों के जवाब लिख रहे थे। जिसे छात्र अपनी कॉपियों में उतारते जा रहे थे। जब उड़न दस्ते की टीम को छात्रों ने देखा तो वहां से कई छात्र भाग खड़े हुए। उड़न दस्ते की टीम ने छानबीन की तो स्कूल के अंदर उन्हें ब्लैकबोर्ड के पीछे से किताबें, दो मोबाइल फोन मिले। इसके अलावा जितने बच्चे क्लास में थे, उनसे पच्चीस अधिक कॉपियां मिली। इस सामूहिक नकल को लेकर जांच टीम ने मामला दर्ज करवाया है।

ये भी पढ़ें:

5 हजार की रिश्वत लेने के चक्कर में नप गए अधिकारी, वन विभाग के 2 रेंजर और एक वनपाल रंगे हाथ गिरफ्तार

चलती कार में लड़की चीखती रही, पर वो नहीं माने, दौसा में किडनैप करने के बाद गैंगरेप

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें राजस्थान सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement