Wednesday, January 01, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. राजस्थान
  3. राजस्थान के इस जिले में शिमला-मसूरी जैसा नजारा, पार्कों-गाड़ियों और पत्थरों में जमी बर्फ, माइनस में तापमान-VIDEO

राजस्थान के इस जिले में शिमला-मसूरी जैसा नजारा, पार्कों-गाड़ियों और पत्थरों में जमी बर्फ, माइनस में तापमान-VIDEO

राजस्थान में कड़ाके की ठंड का मजा लेने के लिए बड़ी संख्या में दूसरे राज्यों से पर्यटक आ रहे हैं। नए साल के जश्न से पहले तापमान भी माइनस चार डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है।

Edited By: Dhyanendra Chauhan @dhyanendraj
Published : Dec 29, 2024 14:48 IST, Updated : Dec 29, 2024 14:50 IST
मौसम का मजा लेते पर्यटक
Image Source : INDIA TV मौसम का मजा लेते पर्यटक

उत्तर भारत के कई राज्य ठंड की चपेट में हैं। शिमला और मसूरी में बर्फबारी हो रही है। राजस्थान में भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है। कई जगह बारिश और ओलावृष्टि के बाद माउंट आबू और सिरोही जिले में तापमान नीचे आ गया है। माउंट आबू में दो दिनों के अंदर न्यूनतम तापमान में 10 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है। 

माइनस 4 डिग्री पहुंचा तापमान

रविवार को माउंट आबू का न्यूनतम तापमान माइनस 4 डिग्री दर्ज किया गया है। कई स्थानों पर माइनस 5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है। इस वजह से हिल स्टेशन माउंट आबू पर सर्दी का प्रकोप देखने का मिल रहा है। स्थानीय मौसम विभाग ने बताया कि अधिकतम तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई गै। माउंट आबू का अधिकतम तापमान 15 डिग्री दर्ज किया गया है। 

दूसरे राज्यों और जिलों से आ रहे पर्यटक

सिरोही और माउंट आबू में शीत लहर (Cold Wave) चल रही है। कड़ाके की ठंड के चलते लोगों की दिनचर्या में खासा असर पड़ा है। लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं। गर्म कपड़ों में दुबके हुए नजर आ रहे हैं। दूसरे जिलों और राज्यों से आए पर्यटक माउंट आबी में पड़ रही कड़ाके की ठंड का मजा ले रहे हैं।

पार्कों, गाड़ियों और पत्थरों में जमी सफेद बर्फ

तापमान के माइनस में पहुंचते ही पार्कों, गाड़ियों और पत्थरों में बर्फ की सफेद चादर बिछ गई है। मौसम में हुए बदलाव को लेकर हिल स्टेशन पर क्रिशमश और न्यू ईयर मनाने के लिए गुजरात सहित विभिन्न प्रदेशों से पर्यटक माउंट आबू का रुख कर रहे है। 

मौसम का लुत्फ उठा रहे पर्यटक

ऐसे में माउंट आबू पहुंच रहे पर्यटक सर्दी के मौसम का लुफ्त भी उठा रहे हैं। चाय की चुस्कीयों और गर्म व्यंजनों के सहारे सर्दी का आनंद ले रहे हैं। मैदानी इलाकों में पर्यटकों को बर्फ के साथ खुशियां मनाते देखा गया है। 

घरों में रूम हीटर बना सहारा

माउंट आबू में कड़ाके की सर्दी के चलते स्थानीय लोग घरों में हीटर जला कर रखे हैं। स्थानीय निवासी सुनील आचार्य ने बताया की सर्दी के असर के बीच  माउंट आबू में घरों में रूम हीटर ही सहारा बना हुआ है। लोग बाहर निकलने में कतरा रहे हैं। सुबह और शाम में तापमान में और अधिक गिरावट आती है।

रिपोर्ट- सुनील चौरसिया

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें राजस्थान सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement