Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. राजस्थान
  3. राजस्थान में लुढका पारा, सीकर-चुरू में पड़ रही कड़ाके की सर्दी, कई शहरों में बारिश के आसार

राजस्थान में लुढका पारा, सीकर-चुरू में पड़ रही कड़ाके की सर्दी, कई शहरों में बारिश के आसार

राजस्थान के कई हिस्सों में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। बीती रात न्यूनतम तापमान सीकर में 2.5 डिग्री और फतेहपुर में 3.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Updated on: December 21, 2023 13:14 IST
प्रतीकात्मक फोटो- India TV Hindi
Image Source : REPRESENTATIVE IMAGE प्रतीकात्मक फोटो

राजस्थान के कई हिस्सों में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। सीकर और चूरू सहित कई इलाकों में पारा गिर गया है। बीती रात न्यूनतम तापमान सीकर में 2.5 डिग्री और फतेहपुर में 3.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम केंद्र जयपुर के मुताबिक, गुरुवार को कहीं-कहीं हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने की संभावना है। बीती रात न्यूनतम तापमान हनुमानगढ़ के संगरिया में 4.1 डिग्री, पिलानी में 4.9 डिग्री, सीकर में 5.0 डिग्री, गंगानगर में 6.3 डिग्री, सिरोही में 6.5 डिग्री, करौली में 7.9 डिग्री, जैसलमेर में 8 डिग्री और बीकानेर में 8.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। 

बादल छाए रहने की संभावना

राजधानी जयपुर में न्यूनतम तापमान 9.8 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम केंद्र के मुताबिक, एक नए वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के प्रभाव से 22 दिसंबर को पश्चिमी राजस्थान के जैसलमेर, जोधपुर, बीकानेर, नागौर, चूरू, हनुमानगढ़ व गंगानगर जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने की संभावना है। बाकी अधिकतर भागों में बादल छाए रहने की संभावना है। वहीं, 23 दिसंबर से आगामी एक सप्ताह के दौरान राज्य के ज्यादातर भागों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। साथ ही 23 दिसंबर को पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं मध्यम से घना कोहरा छाने की संभावना है।

क्या है मौसम विभाग का अनुमान?

राजस्थान मौसम विभाग के मुताबिक, मौसम में आज तगड़ा बदलाव हो सकता है। मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में सर्द हवाएं बढ़ जाएंगी और आज बारिश होने के भी आसार हैं। दिसंबर महीने के आखिरी सप्ताह में तापमान दो से तीन डिग्री पहुंचने की भी संभावना है। राजस्थान में हाड़ कंपाने वाली ठंड शुरू हो चुकी है। कई जगहों पर लगातार घना कोहरा छाया हुआ है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें राजस्थान सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement