
राजस्थान में एक अजीबो-गरीब मामला देखने को मिला है। दरअसल अपने पति से परेशान एक महिला सीमा पार कर भारत में घुसपैठ करने की कोशिश कर रही थी, जिसे बीएसएफ ने पकड़ लिया और जब उससे पूछताछ की गई तो यह कहानी सामने आई। इस मामले पर श्रीगंगानगर जिले के एसपी गौरव यादव ने कहा, "कल BSF ने एक महिला को पकड़ा था, जिसने अंतर्राष्ट्रीय सीमा पार की थी। उससे पूछताछ की गई और उसने प्रथम दृष्टया बताया कि वो काफी समय से सीमा पार करने का प्रयास कर रही थी। उसने यह भी बताया है कि वो अपने पति से परेशान थी। इसमें जो भी तथ्य हैं, उस पर काफी गहनता से पूछताछ की जाएगी और आगे की कार्रवाई की जाएगी। अभी तक जो अनुसंधान हुआ है, उसके तहत यह कराची (पाकिस्तान) की रहने वाली है।"
पति से परेशान महिला भागकर आई भारत
उन्होंने कहा, 'पाकिस्तान से आई इस महिला के पास से कुछ ऐसा बरामद नहीं हुआ है जिसपर संदेह किया जा सके। हालांकि इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि इसका कोई उद्देश्य हो सीमा पार करने का। इसपर जांच की जा रही है। अभी तक जो जांच की गई है, उसमें पता चला है कि वह बलोच जाति की है लेकिन रहने वाली कराची की है। इस एंगल और नजरिए से भी जांच की जा रही है कि कहीं उसका संबंध बीएलए से न हो।' बता दें कि बीएलए का पूरा नाम बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी है जो लगातार पाकिस्तान सेना पर हमले कर रही है और उसका मकसद बलूचिस्तान को पाकिस्तान से अलग करना है।
पुलिस ने कही ये बात
पुलिस ने बताया कि घटना अनूपगढ़ थाना क्षेत्र की है। पुलिस के मुताबिक, भारत-पाकिस्तान सीमा पर तारबंदी पार कर भारतीय इलाके में घुसी महिला को बीएसएफ के जवानों ने पकड़ लिया। पुलिस उपाधीक्षक प्रशांत कौशिक ने बताया कि पकड़ी गई 30 वर्षीय महिला ने अपना नाम अमायरा बताया है और वह पाकिस्तान के बलूचिस्तान की रहने वाली है। उन्होंने बताया कि बीएसएफ और सुरक्षा एजेंसियां अमायरा से पूछताछ कर रही है और यह पता लगाने का प्रयास कर रही हैं कि उसका भारतीय सीमा में प्रवेश करने का असली उद्देश्य क्या था? कौशिक ने बताया कि पाकिस्तानी महिला को बीएसएफ ने फिलहाल पुलिस को नहीं सौंपा है।