Saturday, April 26, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. राजस्थान
  3. जयपुर में तेज रफ्तार कार ने दो जगहों पर कई लोगों को कुचला, 3 की मौत, 8 घायल

जयपुर में तेज रफ्तार कार ने दो जगहों पर कई लोगों को कुचला, 3 की मौत, 8 घायल

जयपुर में बेकाबू कार ने दो अलग-अलग स्थानों पर लोगों को कुचल दिया। इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गई और 8 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

Reported By : Manish Bhattacharya Edited By : Malaika Imam Published : Apr 07, 2025 23:33 IST, Updated : Apr 08, 2025 8:09 IST
Car
Image Source : VIDEO SCREENGRAB बेकाबू कार ने लोगों को कुचला

राजस्थान की राजधानी जयपुर में रफ्तार का कहर देखने को मिला। बेकाबू कार ने दो अलग-अलग स्थानों पर लोगों को कुचल दिया। इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। कार ने पहले MI रोड और इसके बाद माउंट रोड पर लोगों को कुचला। तेज गति से चल रही कार के कारण लोगों को भागने का मौका नहीं मिला।

डंपर की टक्कर से बाइक सवार युवकों की मौत

वहीं, उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में सोमवार की दोपहर तेज रफ़्तार डंपर ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे उस पर सवार दो युवकों की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक, इस हादसे के मृत युवकों की पहचान दीपक (25) और उसके रिश्तेदार संजू (21) के रूप में हुई है। यह हादसा यमुना पुल पर हुआ। 

टक्कर के बाद ट्रक के अगले पहिये में मोटरसाइकिल फंस गई और डंपर चालक भागने के चक्कर में करीब 100 मीटर तक मोटरसाइकिल को घसीटता हुआ चला गया। इस दौरान मोटरसाइकिल युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। 

हमीरपुर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) राकेश सिंह ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और ट्रक के चेचिस नंबर के आधार पर मालिक और चालक का पता लगाया जा रहा है।

पीलीभीत में बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत

इसके अलावा यूपी के पीलीभीत जिले के गजरौला थानाक्षेत्र में एक कार की टक्कर से बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया। पुलिस ने बताया बताया कि हादसे के बाद नाराज भीड़ ने सड़क जाम कर दिया। पुलिस के अनुसार, गजरौला थाना क्षेत्र के ढेरम मडरिया गांव में रविवार देर शाम एक कार ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी, जिससे उस पर सवार महेंद्र पाल (42) की मौके पर ही मौत हो गई और घनश्याम नामक उसका साथी घायल हो गया। इस हादसे के वक्त पाल अपने साथी घनश्याम के साथ कल्याणपुर नौगवा बाजार में सब्जी लेने जा रहा था।

ये भी पढ़ें-

पार्टी के संविधान में बदलाव करने जा रही है कांग्रेस, चुनावी मुद्दों पर फैसले लेने के लिए बनाएगी कमेटी

दरगाह पर भगवा झंडा फहराने मामले में मुख्य आरोपी गिरफ्तार, रामनवमी के दिन हुई थी घटना

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें राजस्थान सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement