Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. राजस्थान
  3. सीकर: पीसीसी चीफ के विधानसभा क्षेत्र में कोरोना ब्लास्ट, खीरवा गांव में 21 दिनों में 21 लोगों की मौत

सीकर: पीसीसी चीफ के विधानसभा क्षेत्र में कोरोना ब्लास्ट, खीरवा गांव में 21 दिनों में 21 लोगों की मौत

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा के विधानसभा क्षेत्र के खीरवा गांव में कोरोना ब्लास्ट होने से हड़कंप मच गया है। इस गांव में पिछले 21 दिनों में कोरोना संक्रमण से 21 लोगों की मौत हो गई है।

Written by: Manish Bhattacharya @Manish_IndiaTV
Published on: May 07, 2021 10:14 IST
सीकर: पीसीसी चीफ के विधानसभा क्षेत्र में कोरोना ब्लास्ट, खीरवा गांव में 21 दिनों में 21 लोगों की मौत- India TV Hindi
Image Source : PTI सीकर: पीसीसी चीफ के विधानसभा क्षेत्र में कोरोना ब्लास्ट, खीरवा गांव में 21 दिनों में 21 लोगों की मौत

सीकर: प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा के विधानसभा क्षेत्र के खीरवा गांव में कोरोना ब्लास्ट होने से हड़कंप मच गया है। इस गांव में पिछले 21 दिनों में कोरोना संक्रमण से 21 लोगों की मौत हो गई है। बताया जाता है कि गुजरात से आए एक पार्थिव शरीर को छूने की वजह से गांव में संक्रमण फैल गया। गांव के सैकड़ों लोग अभी भी कोरोना से संक्रमित है। उपखंड अधिकारी कुलराज मीणा एवं चिकित्सा विभाग के अधिकारियों ने गांव का दौरा कर हालात का जायजा लिया है। 

राजस्थान में कोरोना वायरस के 17,532 नये रोगी, 161 और मौत 

राजस्थान में बृहस्पतिवार को कोराना वायरस संक्रमण के 17,532 नये मामले सामने आये जबकि महामारी से 161 और मरीजों की मौत हो गयी । प्रदेश में अभी 1,98,010 उपचाराधीन मामले हैं जबकि अब तक कुल 5,182 लोगों की मौत हो चुकी है। चिकित्सा विभाग ने इसकी जानकारी दी । चिकित्सा विभाग के आंकडों के अनुसार राज्य में बीते चौबीस घंटे में 17,532 और संक्रमित मिले है। इसमें जयपुर में 3440, जोधपुर में 3201, उदयपुर में 932, अलवर में 910, बीकानेर में 901 नये रोगी शामिल है। आंकड़ों के अनुसार पिछले चौबीस घंटे में राज्य में 16,044 और मरीज ठीक हुए है। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें राजस्थान सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement