मध्य प्रदेश में शाजापुर जिला मुख्यालय से निकले नेशनल हाईवे पर मझनिया गांव के समीप गलत तरीके से हाईवे पर खड़े ट्रक से टकराने के कारण एक भीषण सड़क दुर्घटना हो गई। हादसे में बाइक सवार एक महिला की मौत हो गई है। वहीं, 2 लोग घायल हुए हैं जिन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया है। एक की हालत गंभीर होने पर उसे इंदौर रेफर कर दिया गया साथ ही एक सामान्य घायल का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है। इस दुर्घटना का लाइव वीडियो सामने आया है जिसमें रोड एक्सीडेंट का भयावह रूप देखने को मिला है।
ऐसे हुआ हादसा
बताया जा रहा है कि शाजापुर की तरफ से सारंगपुर की ओर बाइक से 3 लोग जा रहे थे तभी मझानिया के समीप ढाबे के सामने गलत तरीके से पार्किंग किए गए ट्रक की चपेट में आने से बड़ी दुर्घटना हो गई। बाइक सवार का ट्रक के पीछे लटक रही रस्सी की चपेट में आने के कारण अचानक संतुलन बिगड़ गया और वह सड़क पर जा गिरे। तुरंत आसपास के लोग मदद के लिए दौड़े। उन्होंने वहां जा रहे एक ट्रक को रुकवा कर उसमें घायलों को बैठाकर उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भेजा। जहां उपचार के दौरान एक महिला की मौत हो गई। वहीं, दूसरे घायल की स्थिति ज्यादा गंभीर हो जाने से उसे डॉक्टरों ने इंदौर रेफर कर दिया और एक व्यक्ति का उपचार जिला चिकित्सालय में चल रहा है।
हादसे का लाइव वीडियो-
हाईवे पर पंचर की दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे से सड़क दुर्घटना का लाइव फुटेज मिला है जिसमें साफ दिख रहा है कि ट्रक के पीछे लटक रही रस्सी अचानक हवा में उड़कर बाइक सवार के हैंडल में जा घुसी जिसके कारण बाइक सवार का अचानक संतुलन बिगड़ गया और बाइक पर सवार तीनों लोग सड़क पर जा गिरे।
(रिपोर्ट- विनोद जोशी)
यह भी पढ़ें-