Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. राजस्थान
  3. राजस्थान में कड़ाके की ठंड, सीकर में तापमान पहुंचा 3.5 डिग्री

राजस्थान में कड़ाके की ठंड, सीकर में तापमान पहुंचा 3.5 डिग्री

बीते चौबीस घंटे में न्यूनतम तापमान सीकर में 3.5 डिग्री, भीलवाड़ा में 4.4 डिग्री, बीकानेर में 5.0 डिग्री, फतेहपुर व अंता में 5.1 डिग्री, अलवर में 5.8 डिग्री, अलवर व सवाई माधोपुर में 6.0 डिग्री, गंगानगर में 6.1 डिग्री तथा चुरू व संगरिया में 6.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। 

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : January 11, 2022 13:36 IST
राजस्थान में लुढ़का पारा
Image Source : PTI FILE PHOTO राजस्थान में लुढ़का पारा

Highlights

  • चौबीस घंटे में न्यूनतम तापमान सीकर में 3.5 डिग्री पहुंचा
  • गंगानगर में 6.1 डिग्री लुढ़का पारा
  • संगरिया में 6.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया

राजस्थान के अनेक इलाकों में कोहरे व सर्दी का दौर जारी है जहां सोमवार रात सबसे कम तापमान करौली और चित्तौड़गढ़ में तीन डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार, बीते चौबीस घंटे में न्यूनतम तापमान सीकर में 3.5 डिग्री, भीलवाड़ा में 4.4 डिग्री, बीकानेर में 5.0 डिग्री, फतेहपुर व अंता में 5.1 डिग्री, अलवर में 5.8 डिग्री, अलवर व सवाई माधोपुर में 6.0 डिग्री, गंगानगर में 6.1 डिग्री तथा चुरू व संगरिया में 6.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। 

विभाग के अनुसार, मंगलवार को उत्तर-पश्चिमी राजस्थान के गंगानगर, हनुमानगढ़, चुरू, बीकानेर के कुछ भागों व कोटा संभाग में कहीं-कहीं घना कोहरा छाया रहा। विभाग ने आगामी चौबीस घंटे में अलवर, झुंझुनू, सीकर, भीलवाड़ा,चुरू, हनुमानगढ़, नागौर व गंगानगर जिले में शीतलहर की चेतावनी जारी की है।

ठंड के अलावा राजस्थान में कोरोना के मरीज भी तेजी से बढ़ रहे हैं। सोमवार को राज्यभर में कोरोना 6095 नए मामले सामने आये हैं। इसके साथ ही अब प्रदेश में 25 हजार 88 एक्टिव केस हो गये हैं। सोमवार को भी सबसे ज्यादा 2749 नए केस राजधानी जयपुर में सामने आये हैं। जयपुर कोरोना से दो लोगों की मौत भी हो गई है। राजस्थान में इससे पहले गत वर्ष 21 मई को 6225 केस मिले थे। वहीं जयपुर में 14 मई को 2823 केस पाये गये थे।

राजधानी जयपुर के अलावा राज्य के अन्य जिलों में भी हालात भयावह होते जा रहे हैं। जयपुर, जोधपुर और अलवर समेत 10 जिलों में रोजना नये कोरोना केसेज 100 से अधिक आ रहे हैं। सोमवार को जोधपुर में 601, अलवर में 375, कोटा में 325, उदयपुर में 324, बाड़मेर में 234, बीकानेर में 201, चित्तौड़गढ़ में 180, सीकर में 173 और अजमेर में 128 केस सामने आये हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें राजस्थान सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement