Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. राजस्थान
  3. राजस्थान: सरकार ने पैसा नहीं दिया तो अटकी SDRF जवानों की ट्रेनिंग

राजस्थान: सरकार ने पैसा नहीं दिया तो अटकी SDRF जवानों की ट्रेनिंग

इंडिया टीवी को मिली दस्तावेजों के अनुसार, राजस्थान SDRF में कई जवान ऐसे हैं जिन्होंने आपदा बचाव के लिए आवश्यक ट्रेनिंग ही नहीं की है। SDRF में स्वीकृत कांस्टेबल के 800 पदों से 683 जवानों को ट्रेनिंग नहीं मिली है और उसकी सबसे बड़ी वजह है सरकार की तरफ से पैसा ही न मिल पाना।

Written by: Manish Bhattacharya @Manish_IndiaTV
Updated on: July 20, 2021 15:40 IST
SDRF jawans could not be given training due to lack of money राजस्थान: सरकार ने पैसा नहीं दिया तो अट- India TV Hindi
Image Source : TWITTER.COM/SDRFRAJ राजस्थान: सरकार ने पैसा नहीं दिया तो अटकी SDRF जवानों की ट्रेनिंग

जयपुर. किसी भी राज्य में प्राकृतिक आपदा कभी भी आ सकती है। राजस्थान मे भी कई बार मूसलाधार बारिश के वक्त कई हादसे हो चुके हैं। ऐसे वक्त पर SDRF जवान मोर्चा संभालते है लेकिन अगर हम आपसे ये कहें कि राजस्थान पुलिस विभाग मे तैनात सैंकड़ों SDRF जवानों को ट्रेनिंग ही नहीं मिली है तो शायद आपको अजीब लगे, लेकिन ये सच है।

इंडिया टीवी को मिली दस्तावेजों के अनुसार, राजस्थान SDRF में कई जवान ऐसे हैं जिन्होंने आपदा बचाव के लिए आवश्यक ट्रेनिंग ही नहीं की है। SDRF में स्वीकृत कांस्टेबल के 800 पदों से 683 जवानों को ट्रेनिंग नहीं मिली है और उसकी सबसे बड़ी वजह है सरकार की तरफ से पैसा ही न मिल पाना। इंडिया टीवी के पास मौजूद दस्तावेजों में खुलासा हुआ है कि राजस्थान पुलिस मुख्यालय SDRF जवानों की क्षमता संवर्धन के लिए ट्रेनिंग की मांग कर रहा है और ट्रेनिंग मे लगभ डेढ़ करोड रुपये का खर्चा है। सरकार की तरफ से पैसा न मिल पाने की वजह से ये ट्रेनिंग हो ही नहीं पा रही है।

राजस्थान: सरकार ने पैसा नहीं दिया तो अटकी SDRF जवानों की ट्रेनिंग

Image Source : INDIATV
राजस्थान: सरकार ने पैसा नहीं दिया तो अटकी SDRF जवानों की ट्रेनिंग

SDRF विभाग में क्या हालात है?

  • डीप डाइविंग कोर्स में 254 ने ट्रेनिंग ली, लेकिन 429 प्रशिक्षण नहीं ले पाए
  • एक्वेटिक डिजास्टर मैनेजमेंट कोर्स 527 ने किया, लेकिन 156 नहीं कर पाए
  • इक्विपमेंट्स मेंटेनेंस TOT प्रशिक्षण महज 69 ही कर पाए, जबकि 614 को ज्ञान नहीं
  • इक्विपमेंट्स मेंटेनेंस MOT भी महज 19 ही कर पाए, जबकि 664 प्रशिक्षण से अछूते रहे
  • रोप रेस्क्यू कोर्स भी 284 ने किया, जबकि 399 नहीं कर पाए
  • टेक्निकल रोप रेस्क्यू कोर्स महज 80 ही कर पाए, वहीं 653 नहीं कर पाए

राजस्थान: सरकार ने पैसा नहीं दिया तो अटकी SDRF जवानों की ट्रेनिंग

Image Source : INDIATV
राजस्थान: सरकार ने पैसा नहीं दिया तो अटकी SDRF जवानों की ट्रेनिंग

आपको बता दें SDRF जवानों को जुलाई से सितम्बर तक मानसून पीरियड होने की वजह से कोर्स नहीं करवाया जाता। ऐसे में अक्टूबर से मार्च 2022 की अवधि में ये कोर्स जवानों को करवाए जा सकते हैं। जवानों की ट्रेनिंग के लिए लगभग डेढ़ करोड़ रुपये सरकार से मांगे गए हैं।

राजस्थान: सरकार ने पैसा नहीं दिया तो अटकी SDRF जवानों की ट्रेनिंग

Image Source : INDIATV
राजस्थान: सरकार ने पैसा नहीं दिया तो अटकी SDRF जवानों की ट्रेनिंग

संकट के समय में कई बार मददगार साबित हुई है SDRF

  • साल 2016 में कुल 28 रेस्क्यू घटनाएं की, जिनमें 319 को जिंदा बचाया, 12 डेडबॉडी निकाली
  • साल 2017 में कुल 56 अभियानों में 656 व्यक्तियों को जिंदा निकाला, 59 शव निकाले
  • साल 2018 में कुल 110 अभियानों में 56 व्यक्तियों को रेस्क्यू किय, 101 शव निकाले
  • साल 2019 में कुल 251 घटनाओं में 6226 व्यक्ति जिंदा बचाए गए, 160 शव निकाले
  • साल 2020 में कुल 421 अभियानों में SDRF ने 126  व्यक्ति जिंदा बचाए, 133 शव बरामद किए

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें राजस्थान सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement