Sunday, January 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. राजस्थान
  3. राजस्थान: मास्क पहनने को लेकर विवाद में पुलिसकर्मी और एक व्यक्ति के बीच हाथापाई

राजस्थान: मास्क पहनने को लेकर विवाद में पुलिसकर्मी और एक व्यक्ति के बीच हाथापाई

राजस्थान के जोधपुर में मास्क पहनने को लेकर काफी बहस के बाद पुलिसकर्मी ने एक व्यक्ति की पिटाई की। पुलिस ने बताया, 'वह व्यक्ति मास्क नहीं पहन रहा था और पुलिसकर्मियों से झगड़ा करने लगा। 

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : June 05, 2020 13:04 IST
scuffle between a policeman and a man in a dispute over...
Image Source : ANI scuffle between a policeman and a man in a dispute over wearing masks in Rajasthan 

नई दिल्ली। लगातार डयूटी और कोरोना से जंग लड़ते हुए आज पुलिस मानसिक तनाव में काम कर रही है। जिसके चलते बीते कुछ ही दिनों में पुलिस जवानों द्वारा अनेक जगह पर आत्महत्याओं के मामले अब से पहले कभी नहीं आए थे। इस महामारी से लोगों को बचाने की कोशिश में लगे पुलिसकर्मियों से अब जनता भी मारामारी और हाथापाई करने लगी है।

राजस्थान के जोधपुर में मास्क पहनने को लेकर काफी बहस के बाद पुलिसकर्मी ने एक व्यक्ति की पिटाई की। पुलिस ने बताया, 'वह व्यक्ति मास्क नहीं पहन रहा था और पुलिसकर्मियों से झगड़ा करने लगा। उसने पुलिसकर्मी की वर्दी तक फाड़ दी। हांलाकि, मामला दर्ज कर लिया गया है। इसके खिलाफ पिता की आंख फोड़ने का एक पुराना मामला भी है।

आज जोधपुर के प्रतापनगर थाने इलाके में हाऊसिंग बोर्ड पुलिस चौकी चौराहे पर पुलिस ने एक व्यक्ति को बिना मास्क घूमने पर चालान काटने को रोका तो वह आदमी गालीगलौज करने लगा। इस पर पुलिस ने उसे सरकार आदेश का हवाला क्या दिया, वह आदमी पुलिस के साथ मारपीट पर उतर आया। आखिर पुलिसकर्मियों ने उसे काबू में कर उसे राजकार्य में बाधा के मुकदमे में गिरफ्तार कर लिया।

कोरोना और उसके बाद लॉकडाउन से कई लोग अवसाद में आने लगे हैं और सरकारी आदेशों को दरकिनार करने पर उतारू हैं। पुलिस की सख्ती भी उन्हें रोक नहीं पा रही है। पुलिस जवान उन्हें समझाने और कानून का हवाला ही दे सकते हैं, क्योंकि पुलिस के शक्ति प्रयोग के कारण आज अमेरिका भी कोरोना से भी ज्यादा तकलीफ भुगत रहा है। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें राजस्थान सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement