राजस्थान में जारी सियासी संकट के बीच कांग्रेस ने आज विधायकों की बैठक के लिए व्हिप जारी किया है। इस बीच बागी तेवर अपना चुके डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने इस व्हिप की कानूनी वैद्यता पर सवाल उठाया है। सचिन पायलट ने कहा कि कांग्रेस की तरफ से जारी व्हिप का कोई लीगल स्टैंड नही है, व्हिप तभी जारी किया जा सकता है जब हाउस चले। बता दें कि गहलोत से खफा सचिन पायलट दिल्ली में हैं। वे अपने साथ 30 विधायकों का दावा कर रहे हैं। इस बीच कांग्रेस ने सोमवार को जयपुर में विधायकों की बैठक बुलाई है। जिसमें सभी विधायकों को शामिल होने के लिए व्हिप जारी किया है।
सचिन पायलट ने कहा कि कांग्रेस विधायक दल की बैठक के लिए जारी हुई व्हिप कानूनी वैधता की नहीं है। उन्होंने कहा कि सदन में जब वोटिंग की जरूरत हो, तब व्हिप जारी किया जाता है। इस समय व्हिप सिर्फ पायलेट समर्थक विधायकों पर दबाव बनाने के उद्देश्य से जारी किया गया है।
पुलिस के पहरे में निर्दलीय
राजस्थान विधानसभा में बनते बिगड़ते गणित के बीच निर्दलीय विधायकों का महत्व बढ़ गया है। कई विधायक बीजेपी खेमे में जा सकते हैं। इस बीच जयपुर में अनिर्दलीय विधायकों के घर पुलिस का पहरा बढ़ गया है। सूत्रों के मुताबिक कुछ कांग्रेस विधायकों के घर के बाहर भी पुलिस का पहरा लगा दिया गया है। खासतौर पर सचिन पायलट समर्थक माने जाने वाले विधायकों के घर के बाहर विशेष चौकसी रखी जा रही है। विधायकों के मूवमेंट पर पुलिस नजर रख रही है। पुलिस लगातार सीएम निवास को इनपुट दे रही है।
राजस्थान संकट से जुड़ी खबरें:
- यह भी पढ़ें: क्या इस चिट्ठी के चलते राजस्थान में गहराया सियासी संकट?
- यह भी पढ़ें: सचिन पायलट ने 30 विधायकों के समर्थन का दावा किया, कांग्रेस ने कहा- गहलोत सरकार सुरक्षित
- यह भी पढ़ें: एसओजी की चिट्ठी पर गहलोत की सफाई, कहा सिर्फ पायलट को नहीं मेरे सहित कई लोगों को भेजा नोटिस
- यह भी पढ़ें: राजस्थान कांग्रेस में मचे सियासी बवाल पर ज्योतिरादित्य का ट्वीट, सचिन पायलट से जताई हमदर्दी
- यह भी पढ़ें: सासंद हनुमान बेनिवाल का दावा, CM अशोक गहलोत ने रचा राजस्थान का सियासी घटनाक्रम
पायलट को आलाकमान की धमकी
राज्य में कांग्रेस के सियासी समीकरण किस कदर बिगड़े हैं इसका अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि आधी रात के बाद करीब ढ़ाई बजे दिल्ली से जयुपर पहुंचे कांग्रेस के संकटमोचक नेताओं को मीडिया के सामने आना पड़ा। कई दौर की मीटिंग्स के बाद कांग्रेस ने दावा किया कि गहलोत सरकार को 109 विधायकों का समर्थन है। इसके साथ ही कांग्रेस ने पार्टी से बगावत करने की सोच रहे विधायकों को धमकी भी दी है कि आज विधायक दल की बैठक में जो भी शामिल नहीं होगा उसके खिलाफ कड़ा एक्शन लिया जाएगा।