Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. राजस्थान
  3. राजस्थान में सचिन पायलट खेमे के विधायक हेमाराम चौधरी ने दिया इस्तीफा

राजस्थान में सचिन पायलट खेमे के विधायक हेमाराम चौधरी ने दिया इस्तीफा

राजस्थान में कांग्रेस विधायक हेमाराम चौधरी ने मंगलवार को विधानसभा सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। चौधरी बाड़मेर की गुढ़ामलानी विधानसभा सीट से विधायक हैं। इस्तीफे के संबंध में फिलहाल विधायक की प्रतिक्रिया प्राप्त नहीं हुई है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : May 18, 2021 17:29 IST
Sachin Pilot camp MLA Hemaram Chaudhary resigns
Image Source : PTI राजस्थान में कांग्रेस विधायक हेमाराम चौधरी ने मंगलवार को विधानसभा सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। 

जयपुर: राजस्थान में कांग्रेस विधायक हेमाराम चौधरी ने मंगलवार को विधानसभा सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। विधायक के कार्यालय के अनुसार, ‘‘चौधरी ने विधानसभा सदस्य पद से इस्तीफा दे दिया है। उनका त्यागपत्र आज विधानसभा अध्यक्ष को भेज दिया गया।’’ चौधरी बाड़मेर की गुढ़ामलानी विधानसभा सीट से विधायक हैं। इस्तीफे के संबंध में फिलहाल विधायक की प्रतिक्रिया प्राप्त नहीं हुई है।

बता दें कि हेमाराम चौधरी ने अपना इस्तीफा विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी को भेज दिया है। अब सीपी जोशी की ओर से इस संबंध में निर्णय लेना बाकी है। बताया जा रहा है कि हेमाराम चौधरी लगातार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सरकार से नाराज नजर आ रहे थे। यही वजह थी कि साल 2020 में सचिन पायलट की ओर से बगावत करने के बाद वो सियासी संकट के दौरान पायलट गुट के साथ खड़े थे।

गौरतलब है कि पिछले विधानसभा सत्र में भी हेमाराम चौधरी ने अपने क्षेत्र में काम ना होने को लेकर नाराजगी जताई थी। विधानसभा में बोलते हुये चौधरी ने ये तक कहा था कि "दुश्मनी निकालनी है तो मेरे से निकालो, क्षेत्र की जनता को परेशान मत करो।" 200 सीटों वाली राज्य विधानसभा में चौधरी सहित कांग्रेस के 104 विधायक हैं।

ये भी पढ़ें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें राजस्थान सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement