जयपुर में राम प्रसाद मीणा सुसाइड केस का मामला ठंडा होता नहीं दिखाई पड़ रहा है। रामप्रसाद मीणा आत्महत्या प्रकरण को लेकर आज परिजनों से मुलाकात करने के लिए राजस्थान सरकार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट पहुंचे। सचिन पायलट शाम को करीब 5 बजे परिजनों से मुलाकात करने के लिए धरना स्थल पर पहुंचे। इस दौरान उनके साथ जयपुर की पूर्व महापौर ज्योति खंडेलवाल सहित अन्य नेता मौजूद रहे। वहीं पायलट ने परिजनों को सांत्वना देते हुए कहा कि हम लोग आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हुए हैं। इस दौरान पायलट ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पीड़ित परिवार को न्याय मिलना चाहिए।
पायलट बोले- की जाए कार्रवाई
मीडिया से बात करते हुए सचिन पायलट ने कहा कि इन लोगों के साथ जिस तरह से अन्याय हुआ है। इन लोगों ने मुझे जानकारी दी है। इनकी बातें सुनकर लग रहा है कि इन लोगों के साथ काफी अन्याय हुआ है। वहीं हत्या के लिए उकसाने को लेकर जिन जिन लोगों का जिक्र किया गया है उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। पुलिस पर किसी तरह का कोई दबाव नहीं होना चाहिए। आरोपियों के खिलाफ पुलिस को कार्रवाई करनी चाहिए।
क्या है मामला
बता दें कि 17 अप्रैल की सुबह रामप्रसाद मीणा ने सुसाइड कर लिया था। रामप्रसाद मीणा द्वारा एक वीडियो बनाकर मंत्री महेश जोशी, होटल रॉयल शेरटन के मालिक मुंजी टांक, देवा अवस्थी, लालचंद देवनानी, गिरधारी जी मंदिर के देवेंद्र शर्मा, ललित शर्मा सहित कई अन्य लोगों को सुसाइड के लिए उकसाने का आरोप लगाया। रामप्रसाद ने अपनी मौत का जिम्मेदार इन लोगों को ही ठहराया है। बता दें कि पिछले 4 दिन से राम प्रसाद का शव कमरे में ही पड़ा हुआ है। वहीं पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे सचिन पायलट ने परिजनों को सांत्वना देते हुए कहा है कि हम लोग आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हुए हैं। बता दें कि पायलट ने महेश जोशी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।