Friday, December 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. राजस्थान
  3. राजस्थान में भीषण सड़क हादसा, सीएनजी से भरा ट्रक फटा, करीब 40 गाड़ियों में लगी आग, 8 लोगों की मौत-VIDEO

राजस्थान में भीषण सड़क हादसा, सीएनजी से भरा ट्रक फटा, करीब 40 गाड़ियों में लगी आग, 8 लोगों की मौत-VIDEO

गाड़ियों में आग लगने का हादसा इतना भयावह था कि वहां से गुजर रहे वाहन उसकी चपेट में आ गए। पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच कर कई घंटों तक आग बुझाने में जुटी रही।

Reported By : Manish Bhattacharya Edited By : Dhyanendra Chauhan Published : Dec 20, 2024 8:04 IST, Updated : Dec 20, 2024 12:09 IST
आग की चपेट में आईं कई गाड़ियां
Image Source : INDIA TV आग की चपेट में आईं कई गाड़ियां

राजस्थान की राजधानी जयपुर में भीषण सड़क हादसा हो गया। जयपुर में DPS स्कूल के पास शुक्रवार तड़के पेट्रोल पंप पर ब्लास्ट हो गया। सीएनजी गैस से भरा टैंकर फट गया। कई लोग और गाड़ियां जल गईं। हादसे के कारण अजमेर हाईवे पर लंबा जाम लग गया। देखते ही देखते दर्जनभर से ज्यादा गाड़ियों में आग लग गई। 

एक-एक कर हुए कई ब्लास्ट

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पहले LPG ट्रक और एक अन्य ट्रक में भिड़ंत हुई। इस जोरदार भिड़ंत के बाद LPG ट्रक में भयंकर ब्लास्ट हो गया। इसके बाद एक-एक कर कई ब्लास्ट हुए। आस-पास की गाड़ियां भी उसके चपेट में आ गईं। 20 से अधिक गाड़ियां आग की चपेट में आ गईं।

हादसे की चपेट में सवारियों से भरी बस

हादसे में 12 लोग बुरी तरह झुलस गए हैं। हादसे की चपेट में एक बस भी आ गई। बस से सवारियों ने किसी तरह उतरकर अपनी जान बचाई। आग से झुलसे लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया है। गाड़ियों में फंसे हुए लोगों को दमकल, सिविल डिफेंस पुलिस और स्थानीय लोगों की सहायता से बाहर निकाला गया। अब तक 8 लोगों की मौत की खबर है। 39 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

शुक्रवार सुबह हुआ हादसा

ये हादसा शुक्रवार सुबह साढ़े पांच बजे भंक्रोटक डी क्लॉथोंन के पास हुआ है। कई वाहनों में अभी तक आग लगी हुई है। पुलिस और दमकल विभाग वाहनों में लगी आग बुझाने के प्रयास में जुटे हुए हैं।

सीएम भजनलाल शर्मा ने लिया जायजा

हादसे की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी मौके पर पहुंच गए। सीएम ने हादसे की जगह पर जाकर अधिकारियों से मुलाकात की। हादसे की वजह भी जानी। वहीं, गंभीर रूप से झुलसे लोगों को एसएमएस अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती किया गया है।

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें राजस्थान सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail