Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. राजस्थान
  3. REET परीक्षा पेपर लीक मामला: मास्टरमाइंड बत्ती लाल मीना समेत एक अन्य गिरफ्तार

REET परीक्षा पेपर लीक मामला: मास्टरमाइंड बत्ती लाल मीना समेत एक अन्य गिरफ्तार

राजस्थान पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) ने रविवार को राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा-2021 (रीट) पेपर लीक मामले में मुख्य आरोपी बत्ती लाल मीना और एक अन्य व्यक्ति को उत्तराखंड के केदारनाथ से गिरफ्तार किया है।

Reported by: Manish Bhattacharya @Manish_IndiaTV
Published : October 10, 2021 19:15 IST
REET परीक्षा पेपर लीक मामला: मास्टरमाइंड बत्ती लाल मीना समेत एक अन्य गिरफ्तार
Image Source : FILE PHOTO REET परीक्षा पेपर लीक मामला: मास्टरमाइंड बत्ती लाल मीना समेत एक अन्य गिरफ्तार

जयपुर: राजस्थान पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) ने रविवार को राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा-2021 (रीट) पेपर लीक मामले में मुख्य आरोपी बत्ती लाल मीना और एक अन्य व्यक्ति को उत्तराखंड के केदारनाथ से गिरफ्तार किया है। पिछले कई दिनों से बत्ती लाल मीणा को एसओजी की टीम तलाश रही थी। 

बता दें कि, इससे पहले 4 अक्टूबर को एसओजी ने रीट पेपर लीक मामले में कथित अनियमितताओं को लेकर 3 पुलिस कांस्टेबल सहित 4 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया था। एक अधिकारिक बयान के अनुसार कांस्टेबल मनीष कुमार शर्मा, परमवीर सिंह, और दिगंबर सिंह के अलावा एक अन्य व्यक्ति जयवीर सिंह को गिरफ्तार किया गया है। इसमें कहा गया है कि एक शिकायत पर कार्रवाई करते हुए कांस्टेबल मनीष कुमार शर्मा को जयपुर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया। इसके अनुसार शर्मा वर्तमान में दौसा रिजर्व पुलिस लाइन में तैनात है और उसने रीट परीक्षा का पेपर उपलब्ध कराने की एवज में 15 लाख रूपये की मांग की थी। 

बयान के अनुसार आरोपी ने शिकायतकर्ता से दो लाख रुपये अग्रिम में लिये थे। बयान के अनुसार एसओजी ने धौलपुर पुलिस लाइन में तैनात कांस्टेबल परमवीर सिंह और सवाईमाधोपुर पुलिस लाइन में तैनात दिगंबर सिंह को गिरफ्तार किया है। बयान के अनुसार इसके साथ ही अनियमितताओं में शामिल भरतपुर निवासी और बीएड के एक छात्र जयवीर सिंह को भी गिरफ्तार किया गया है। एसओजी ने रीट परीक्षा में कथित अनियमिताओं में शामिल 10 लोगों को सोमवार तक गिरफ्तार कर लिया। राज्य में 30,000 से अधिक शिक्षकों की भर्ती के लिए प्रदेशभर में 26 सितंबर को रीट की परीक्षा आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में 16.50 लाख अभ्यर्थियों ने नामांकन किया था। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें राजस्थान सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement