Wednesday, December 11, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. राजस्थान
  3. सांवलिया सेठ में चढ़ावे की राशि का टूटा रिकॉर्ड, जानिए कितना मिला सोना-चांदी और करोडों का कैश? क्या है मंदिर का महत्व

सांवलिया सेठ में चढ़ावे की राशि का टूटा रिकॉर्ड, जानिए कितना मिला सोना-चांदी और करोडों का कैश? क्या है मंदिर का महत्व

राजस्थान के सांवलिया सेठ मंदिर में इस बार चढ़ावे की गिनती कई चरणों में की गई है। मंदिर प्रशासन ने बताया कि इस बार रिकॉर्ड स्तर पर भक्तों द्वारा सांवलिया सेठ को दान मिला है।

Edited By: Dhyanendra Chauhan @dhyanendraj
Published : Dec 07, 2024 14:43 IST, Updated : Dec 07, 2024 14:48 IST
सांवलिया सेठ मंदिर में चढ़ावे की गिनती- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV सांवलिया सेठ मंदिर में चढ़ावे की गिनती

राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले में कृष्ण धाम सांवलिया सेठ का प्रसिद्ध मंदिर है। सांवलिया सेठ मंदिर में छठवें दिन भी चढ़ावे की गिनती की गई। सांवलिया सेठ के दरबार में 34 करोड़ 91 लाख रुपये से अधिक (करीब 35 करोड़) का भक्तों द्वारा दान किया गया है। भक्तों के इस दान में ढाई किलो से अधिक सोना, करीब 188 किलो चांदी भी दी गई है। मंदिर प्रशासन को मिला ये दान अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है।

कई चरणों में की गई चढावे की गिनती

मंदिर में इस बार भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी है। भक्तों ने मंदिर के कोष में जमकर दान दिया है। सांवलिया सेठ मंदिर के खजाने में दान की बड़ी मात्रा के कारण कई चरणों में गिनती की जा रही है। हर महीने की अमावस्या को होने वाली गिनती की प्रक्रिया इस बार कई चरणों में की गई है।

अब तक का सबसे अधिक धान

भगवान कृष्ण को समर्पित मंदिर में हाल ही में खजाने की गिनती के दौरान रिकॉर्ड दान किए जाने की जानकारी सामने आई है। मंदिर प्रशासन ने बताया कि सांवलिया सेठ के भेंट कक्ष कार्यालय में नकद व मनीऑर्डर के रूप में 25 करोड़ 61 लाख 67 हजार 581 रुपये कैश मिले हैं। ऑनलाइन के रूप में 30 लाख 27 हजार 427 रुपये दान में दिए गए हैं। कुल चढ़ावा करीब 35 करोड़ रुपये का है। इसमें सोना, चांदी और विदेश मुद्राएं अलग से हैं। सांवलिया सेठ मंदिर में ये दान अब तक का सबसे अधिक है।

कहां है ये मंदिर?

बता दें कि राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले में स्थित सांवलिया सेठ मंदिर भक्तों के बीच अपने आध्यात्मिक महत्व के लिए प्रसिद्ध है। ये मंदिर चित्तौड़गढ़ से लगभग 40 किलोमीटर दूर चित्तौड़गढ़-उदयपुर नेशनल हाइवे पर स्थित है। 

क्या है सांवलिया सेठ मंदिर की मान्यता?

इस मंदिर की मान्यता है कि जितना चढ़ावा चढ़ाया जाएगा, भगवना सांवलिया सेठ उतना ही धन दान में देंगे। यहां पर अमूमन व्यापारी वर्ग के लोग बड़ी संख्या में आकर मंदिर में चढ़ावा चढ़ाते हैं।

इनपुट- राम कुमार वर्मा 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें राजस्थान सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement