Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. राजस्थान
  3. शहीद की चिता पर लगने वाली लकड़ी को मंत्री ने पैरों से रौंदा, अंतिम संस्कार में पहुंचे राजेंद्र गुढ़ा भूले मान मर्यादा

शहीद की चिता पर लगने वाली लकड़ी को मंत्री ने पैरों से रौंदा, अंतिम संस्कार में पहुंचे राजेंद्र गुढ़ा भूले मान मर्यादा

मंत्री राजेंद्र गुढ़ा, शहीद स्क्वाड्रन लीडर कुलदीप सिंह की चिता पर लगने वाली लकड़ी को पैरों के नीचे रौंदते नजर आए। जिस जगह शहीद स्क्वाड्रन लीडर कुलदीप सिंह की चिता में मुखाग्नि देने की तैयारी की जा रही थी उसी स्थल पर मंत्री राजेंद्र गुढ़ा चिता की लकड़ी पर जूते लगाते दिखाई दिए।

Reported by: Manish Bhattacharya @Manish_IndiaTV
Published on: December 11, 2021 17:30 IST
शहीद की चिता पर लगने वाली लकड़ी को मंत्री ने पैरों से रौंदा, अंतिम संस्कार में पहुंचे राजेंद्र गुढ़ा- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV शहीद की चिता पर लगने वाली लकड़ी को मंत्री ने पैरों से रौंदा, अंतिम संस्कार में पहुंचे राजेंद्र गुढ़ा भूले मान मर्यादा

Highlights

  • राजेंद्र गुढ़ा ने आज ही राज्य मंत्री का पदभार किया है
  • हेलिकॉप्टर दुर्घटना में जान गंवाने वाले स्क्वाड्रन लीडर कुलदीप सिंह का पैतृक गांव में किया गया अंतिम संस्कार
  • वीर शहीद अमर रहे और भारत माता के जयकारों से गूंज उठा पूरा इलाका

राजस्थान (झुंझुनू): राजस्थान के सैनिक कल्याण मंत्री राजेंद्र गुढ़ा पदभार ग्रहण करते ही मान मर्यादा भूल गए। तमिलनाडु के कुन्नूर हेलिकॉप्टर हादसे में जान गंवाने वाले स्क्वाड्रन लीडर कुलदीप सिंह के अंतिम संस्कार कार्यक्रम में झुंझुनू पहुंचे मंत्री राजेंद्र गुढ़ा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मंत्री राजेंद्र गुढ़ा, शहीद स्क्वाड्रन लीडर कुलदीप सिंह की चिता पर लगने वाली लकड़ी को पैरों के नीचे रौंदते नजर आए। जिस जगह शहीद स्क्वाड्रन लीडर कुलदीप सिंह की चिता में मुखाग्नि देने की तैयारी की जा रही थी उसी स्थल पर मंत्री राजेंद्र गुढ़ा चिता की लकड़ी पर जूते लगाते दिखाई दिए। राजेंद्र गुढ़ा झुँझनु के उदयपुर वाटी से विधायक हैं। गौरतलब है कि राजेंद्र गुढ़ा ने आज ही राज्य मंत्री का पदभार किया है। 

शहीद की पत्नी ने मुखाग्नि दी

हेलिकॉप्टर दुर्घटना में अपनी जान गंवाने वाले स्क्वाड्रन लीडर कुलदीप सिंह का पार्थिव शरीर शनिवार को राजस्थान के झुंझुनू जिले में उनके पैतृक निवास पर लाया गया। हेलीकॉप्टर हादसे में शहीद हुए झुंझुनू के कुलदीप सिंह राव के अंतिम संस्कार में शनिवार को भारी जन सैलाब उमड़ा। क्षेत्र के लोग शहीद को अंतिम सलाम करने, उनकी शहादत को नमन करने उनके पैतृक गांव घरडाना खुर्द में उमड़ पड़े। अंतिम सफर में उनके साथ हजारों युवा भारत माता के जयकारे लगाते हुए चले। शहीद की पत्नी ने मुखाग्नि दी। वीर शहीद अमर रहे और भारत माता के जयकारों से पूरा इलाका गूंज उठा। इससे पहले शहीद कुलदीप सिंह की पार्थिक देह हेलीकॉप्टर के जरिए दिल्ली से झुंझुनूं हवाई पट्टी पर पहुंचा, यहां शहीद को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। पार्थिक देह के साथ शहीद की बहन और पत्नी भी झुंझुनूं पहुंचीं यहीं पर शहीद की पत्नी को राष्ट्रीय ध्वज सौंपा गया।

सीएम गहलोत ने अमर जवान ज्योति पर श्रद्धांजलि दी

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार सुबह जयपुर में अमर जवान ज्योति स्मारक पर हेलीकाप्टर हादसे दिवंगत हुए सीडीएस बिपिन रावत, उनकी पत्नी और सेना के अधिकारियों व जवानों को श्रद्धांजलि दी। गहलोत के साथ मंत्रियों ने भी दिवंगतों के चित्र पर श्रद्धांजलि अपर्ति की। गहलोत ने कहा कि मुझे गर्व है कि मैं राजस्थान का सीएम हूं। राजस्थान के घर-घर में जवान देश के लिए त्याग और बलिदान की भावना रखते हैं। 

उल्लेखनीय है कि बुधवार को तमिलनाडु के कुन्नूर में हेलिकॉप्टर दुर्घटना में प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत और सशस्त्र बलों के 11 कर्मियों की मौत हो गई। दुर्घटना में जान गंवाने वाले सैन्य कर्मियों में राजस्थान के स्क्वाड्रन लीडर कुलदीप सिंह और लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह भी थे।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें राजस्थान सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement