Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. राजस्थान
  3. राजस्थान के मंत्री बोले- 'चुनाव बसपा से जीतता हूं और कांग्रेस में जाकर मंत्री बन जाता हूं, मेरे खेल में कोई कमी है क्या?'

राजस्थान के मंत्री बोले- 'चुनाव बसपा से जीतता हूं और कांग्रेस में जाकर मंत्री बन जाता हूं, मेरे खेल में कोई कमी है क्या?'

राजेंद्र सिंह गुढ़ा उन छह विधायकों में से एक हैं जिन्होंने 2018 का विधानसभा चुनाव बसपा के चुनाव पर लड़ा और जीते। उसके बाद ये विधायक कांग्रेस में शामिल हो गए।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : November 27, 2021 7:53 IST
Rajendra Singh Gudha
Image Source : FACEBOOK- RAJENDRA SINGH GUDHA अपने बयान को लेकर फिर विवादों में घिरे राजस्थान के मंत्री राजेंद्र गुढ़ा

Highlights

  • राजेंद्र गुढ़ा को पंचायती राज और ग्रामीण विकास राज्य मंत्री बनाया गया है।
  • इसी सप्ताह सड़कों की तुलना कैटरीना कैफ के गालों से कर विवाद में आ गए थे गुढ़ा।

जयपुर: राजस्थान के नवनियुक्त मंत्री राजेंद्र गुढ़ा अपने एक बयान को लेकर शुक्रवार को फिर सोशल मीडिया पर चर्चा में रहे। मंत्री एक वीडियो में यह बताते हुए सुनाई दे रहे हैं कि वे कैसे बसपा की टिकट पर जीतते हैं और कांग्रेस सरकार में मंत्री बन जाते हैं। सोशल मीडिया पर शेयर इस वीडियो में गुढ़ा कह रहे हैं, ‘‘मैं चुनाव बसपा से जीतता हूं और कांग्रेस में जाकर मंत्री बन जाता हूं। जब कांग्रेस में दरी उठाने का टाइम आता है तो निकल लेता हूं, कह देता हूं आप संभालो आपकी कांग्रेस।’’ वह यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि,' पहले बसपा का टिकट लिया जीता.... फिर चुनाव जीता फिर कांग्रेस में और फिर मंत्री बन गया। मेरे खेल में कोई कमी है क्या?'

यह वीडियो गुढ़ा के निर्वाचन क्षेत्र की सभा का बताया जा रहा है हालांकि विधायक या किसी अन्य से इसकी पुष्टि नहीं हो सकी। वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। उल्लेखनीय है कि गुढ़ा उन छह विधायकों में से एक हैं जिन्होंने 2018 का विधानसभा चुनाव बसपा के चुनाव पर लड़ा और जीते। उसके बाद ये विधायक कांग्रेस में शामिल हो गए।

गुढ़ा को हाल ही में अशोक गहलोत मंत्रिपरिषद के पुनर्गठन में पंचायती राज और ग्रामीण विकास राज्य मंत्री बनाया गया है। उल्लेखनीय है कि गुढ़ा इसी सप्ताह सड़कों की तुलना अभिनेत्री कैटरीना कैफ के गालों से कर विवाद में आ गए थे।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें राजस्थान सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement