Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. राजस्थान
  3. Rajasthan News: सावन माह पूरा होते-होते भर गए राजस्‍थान के 101 जलाशय, अभी बारिश का दौर जारी

Rajasthan News: सावन माह पूरा होते-होते भर गए राजस्‍थान के 101 जलाशय, अभी बारिश का दौर जारी

Rajasthan News: जल संग्रहण के लिहाज से, 11 अगस्त तक राजस्थान के कुल 716 बांधों में 767.564 करोड़ घन मीटर पानी है, जो कि 2021 में इसी अवधि में 711.392 करोड़ घन मीटर था।

Edited By: Deepak Vyas @deepakvyas9826
Published : Aug 12, 2022 14:46 IST, Updated : Aug 12, 2022 14:46 IST
Rajasthan Dam
Image Source : INDIA TV FILE PHOTO Rajasthan Dam

Highlights

  • 11 अगस्त तक राजस्थान के कुल 716 बांधों में 767.564 करोड़ घन मीटर पानी
  • 2021 में इसी अवधि में 711.392 करोड़ घन मीटर था
  • राजस्थान के कई इलाकों में बरसा पानी

राजस्थान में इस बार मानसून मेहरबान है। हाल के दौर में जोरदार बारिश के कारण पानी की किल्लत की समस्या से राहत मिल सकती है। सावन का महीना पूरा होते होते राज्य के 101 बांधों के जलाशय भर गए हैं। इन जलाशयों में लबालब पानी भर गया है। वैसे अभी भी आगामी दिनों में भारी बारिश का दौर जारी रहने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। 

जल संसाधन विभाग के आंकड़ों के अनुसार, जल संग्रहण के लिहाज से, 11 अगस्त तक राजस्थान के कुल 716 बांधों में 767.564 करोड़ घन मीटर पानी है, जो कि 2021 में इसी अवधि में 711.392 करोड़ घन मीटर था। इस मौसम में राज्‍य के बांधों की कुल क्षमता का 60.88 प्रतिशत जल संग्रहण हो चुका है। 

आज समाप्त हो रहा है सावन का महीना

हिंदू कैलेंडर के हिसाब से सावन का महीना आज शुक्रवार को समाप्‍त हो रहा है। इसके अनुसार, राजस्थान में छोटे-बड़े कुल 716 बांध हैं, जिनमें से 101 बांध पूरी तरह भर चुके हैं जबकि 373 आंशिक रूप से भरे हुए हैं और 231 खाली हैं। हालांकि, राजधानी जयपुर व इसके आसपास के इलाके के लिए जीवन रेखा माने जाने वाले बीसलपुर बांध में अभी तक इसकी कुल भराव क्षमता का केवल 35.80 प्रतिशत ही पानी आया है। बांध में वर्तमान जल संग्रहण 39.229 करोड़ घन मीटर है, जबकि इसकी कुल क्षमता 109.

584 करोड़ घन मीटर है। पिछले साल यानी 2021 में इसी अवधि के दौरान बीसलपुर बांध में 37.571 करोड़ घन मीटर जल संग्रहण था। 

राजस्थान के कई इलाकों में बरसा पानी

राजस्थान में बारिश का दौर जारी है। राज्य के बांसवाड़ा, प्रतापगढ़ए डुंगरपुर, झालावाड़, उदयपुर और सिरोही जिले में  भारी बारिश के समाचार हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान बंगसवारा में सबसे ज्यादा 201 मिमी वर्षा हुई। जयपुर स्थि​त मौसम केंद्र के अनुसार सुबह 8.30 से शाम 5.30 बजे तक चित्तौड़गढ़ में 37 मिमी, उदयपुर में 16 मिमी, कोटा में 6.5 मिमी, डुंगरपुर में 5.5 मिमी बारिश दर्ज की गई है। मौसम केंद्र ने बताया कि पूर्वी राजस्थान के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बरसात होने के आसार हैं। 

राज्य में इन जगहों पर 15 अगस्त तक बारिश की संभावना

वहीं राजस्थान के कई हिस्सों में भी बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। पश्चिम राजस्थान यानी थार मरुस्थल के कुछ इलाकों में 12 अगस्त, 13 और 15 अगस्त को मध्यम बरसात हो सकती है। दरअसल, 13 अगस्त से बंगाल की खाड़ी में नया निम्न दबाव का क्षेत्र बनने से राज्य में 15 अगस्त से बारिश के बढ़ने के आसार हैं। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें राजस्थान सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement