Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. राजस्थान
  3. Rajasthan Weather Update: पूर्वी राजस्थान के कई जिलों में मूसलाधार बारिश, बाड़मेर में एक छात्र की डूबने से मौत

Rajasthan Weather Update: पूर्वी राजस्थान के कई जिलों में मूसलाधार बारिश, बाड़मेर में एक छात्र की डूबने से मौत

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में मानसून का दौर जारी है जहां बीते 24 घंटों के दौरान राज्य के पूर्वी हिस्सों में मूसलाधार बारिश हुई। इस दौरान सबसे अधिक 140 मिलीमीटर बारिश झालावाड़ के डग में दर्ज की गई।

Written By: Pankaj Yadav
Published on: July 14, 2022 21:24 IST
Rain in Rajasthan- India TV Hindi
Rain in Rajasthan

Highlights

  • पूर्वी राजस्थान में मूसलाधार बारिश
  • सबसे अधिक झालावाड़ के डग में दर्ज की गई
  • बाड़मेर में डूबने से एक छात्र की मौत

Rajasthan Weather Update:​ राजस्थान में मानसून का दौर जारी है जहां बीते 24 घंटों के दौरान राज्य के पूर्वी हिस्सों में मूसलाधार बारिश हुई। इस दौरान सबसे अधिक 140 मिलीमीटर बारिश झालावाड़ के डग में दर्ज की गई। आगामी 48 घंटों के दौरान राज्य के अधिकतर स्थानों पर बारिश का दौर जारी रहेगी। वहीं बाड़मेर में तालाब में नहाने के दौरान डूबने से एक छात्र की मौत हो गई।

राजस्थान में इन जगहों पर होगी बारिश

जयपुर मौसम केन्द्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि 17 जुलाई से मानसून ट्रफ लाइन के हिमालय की ओर स्थानांतरित होने से पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर व बीकानेर संभाग के कुछ भागों में बारिश की गतिविधियों में 17-18 जुलाई से कमी होने की संभावना है। उन्होंने बताया कि पूर्वी राजस्थान में 16 जुलाई से कुछ भागों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश आगामी दिनों में जारी रहने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार कल से लेकर गुरुवार सुबह तक पूर्वी राजस्थान के बांसवाड़ा, झालावाड़ व अलवर सहित अनेक जिलों मूसलाधार बारिश हुई। 

इन जगहों पर हुई इतनी बारिश

  • झालावाड़ के डग में 140 मिमी.
  • बांसवाड़ा के भूंगरा में 137 मिमी.
  • अलवर के राजगढ़ में 77 मिमी.
  • श्रीगंगानगर में सर्वाधिक 86 मिलीमीटर बारिश हुई 
  • चूरू में 36.6 मिलीमीटर
  • सिरोही में 19.5 मिलीमीटर
  • अलवर में 18 मिलीमीटर
  • जैसलमेर में 14.6 मिलीमीटर
  • चित्तौड़गढ़ में 12.5 मिलीमीटर
  • करौली में 8.5 मिलीमीटर
  • राजधानी जयपुर में 8 मिलीमीटर
  • भीलवाड़ा में 7.4 मिलीमीटर
  • बूंदी में 7 मिलीमीटर
  • डूंगरपुर में 4.5 मिलीमीटर
  • नागौर में 3.5 मिलीमीटर
  • डबोक (उदयपुर) में 3 मिलीमीटर 

तालाब में डूबने से एक लड़के की मौत

बाड़मेर में एक 17 वर्षीय लड़के की तालाब में पानी में डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि दीपक और तीन छात्र लंच के समय शहर के सोनाडी स्थित एक तालाब में नहाने गये थे। शुरू में चारों तालाब में नहाने के इरादे से पहुंचे थे, लेकिन बाद में उनमें से दो छात्रो ने अपना इरादा बदल लिया और वापस लौट गये। उन्होंने बताया कि दीपक और उसका एक दोस्त तालाब में नहाने के लिये पानी में उतरे थे। दीपक की पानी में डूबने से मौत हो गई। शव को पांच घंटों के बाद तालाब से निकाला गया। मौसम केंद्र के अनुसार राज्य में बारिश का दौर आगामी दिनो में भी जारी रहेगा।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें राजस्थान सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement