जयपुर: राजस्थान के अधिकतर इलाके भीषण ठंड की चपेट में हैं। आलम यह है कि राज्य में सूर्य देवता के दर्शन तक नसीब नहीं हो रहे। लोग ठंड से बचने के लिए अलाव, गर्म कपड़े और मोटी रजाई का उपयोग कर रहे हैं। मौसम विभाग ने तो गुरुवार से राज्य में कई जगह बारिश एवं ओलावृष्टि का अनुमान जताया है।
इन जिलों में बारिश, ओलावृष्टि की संभावना
मौसम केंद्र, जयपुर के अनुसार 26 दिसंबर से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से उदयपुर, अजमेर, कोटा, जयपुर, भरतपुर व बीकानेर संभाग के कुछ भागों में मेघ गर्जन के साथ हल्के से मध्यम बारिश होने की संभावना है। इसका सबसे अधिक असर 27 दिसंबर को रहने की संभावना है तथा कुछ जगहों पर मेघ गर्जन, बारिश व ओलावृष्टि का अनुमान है। मौसम विभाग के अनुसार, 28 दिसंबर को कोटा, भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने व शेष अधिकांश भाग में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने का अनुमान है, जबकि 29 दिसंबर से मौसम शुष्क रहेगा तथा कहीं-कहीं घना कोहरा छाया रहेगा व तापमान में गिरावट हो सकती है।
आज इन जिलों में अलर्ट
मौसम विभाग ने आज अजमेर, अलवर, बारा, भरतपुर बंदी, दौसा, चित्तौड़गढ़. दौसा, धौलपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनू, करौली, कोटा, सवाई माधोपुर, सीकर, टोंक और नागौर में घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है।
मुख्य जिलों का तापमान ये रहा-
मौसम केंद्र, जयपुर के अनुसार, बीते चौबीस घंटे में राज्य में मौसम आमतौर पर शुष्क रहा। इस दौरान कहीं कहीं घने से अति घना कोहरा छाया रहा और पश्चिमी राजस्थान में ‘शीत दिवस’ दर्ज किया गया। न्यूनतम तापमान फतेहपुर में 3.8 डिग्री व संगरिया में 4.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके अलावा, न्यूनतम तापमान चुरू में 5.0 डिग्री, गंगानगर में 6.5 डिग्री व पिलानी में 5.7 डिग्री सेल्सियस रहा। (भाषा इनपुट्स के साथ)
यह भी पढ़ें-
राजस्थान में कोहरा, UP में ठंड करेगी परेशान, दिल्ली में बारिश के आसार, जानें आज का मौसम
हिमाचल में बर्फबारी से दुश्वारियां बढ़ीं, NH समेत 134 सड़कें बंद; मनाली में फंसे हजारों सैलानी