Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. राजस्थान
  3. राजस्थान में भारी बारिश को लेकर IMD का अलर्ट, 24-26 अगस्त को इन जिलों में कहर बरपाएंगे बादल

राजस्थान में भारी बारिश को लेकर IMD का अलर्ट, 24-26 अगस्त को इन जिलों में कहर बरपाएंगे बादल

एक नए मौसमी तंत्र के प्रभाव से पूर्वी राजस्थान के अनेक भागों में आगामी एक सप्ताह मानसून सक्रिय रहने की संभावना है। खास तौर पर पूर्वी राजस्थान में आज से फिर भारी बारिश का दौर शुरू होने वाला है। मौसम विभाग ने आज पूर्वी राजस्थान के 10 जिलों में भारी बारिश होने की चेतावनी दी है।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published on: August 22, 2024 12:21 IST
rajasthan monsoon- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO राजस्थान में फिर सक्रिय होगा मानसून

जयपुर: राजस्थान में बारिश का दौर जारी है जहां बीते 24 घंटे में कोटा व अजमेर सहित चार जिलों में भारी बारिश दर्ज की गई। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, गुरुवार को सुबह साढ़े आठ बजे तक बीते 24 घंटों में पश्चिमी राजस्थान में कहीं-कहीं पर तथा पूर्वी राजस्थान में अनेक स्थानों पर बादलों की गरज के साथ हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई है। इस दौरान राजसमन्द, बारां, कोटा तथा अजमेर जिले में कहीं कहीं भारी वर्षा दर्ज की गई है। सर्वाधिक 89 मिलीमीटर बारिश अजमेर के नसीराबाद में हुई।

आज 10 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

इसी तरह राजसमंद जिले के खमनोर में 77 मिमी., नाथद्वारा में 68 मिमी., कोटा के देवगढ़ में 67 मिमी. और बारां में 65 मिमी. बारिश हुई। उदयपुर, टोंक, सिरोही, करौली, जोधपुर, डूंगरगढ व चित्तौड़गढ़ जिले में भी कई जगह अच्छी खासी बारिश हुई।

वहीं, पूर्वी राजस्थान में आज से फिर भारी बारिश का दौर शुरू होने वाला है। मौसम विभाग ने आज पूर्वी राजस्थान के 10 जिलों में भारी बारिश होने की चेतावनी दी है। इनमें उदयपुर, राजसमंद, प्रतापगढ़, कोटा, झालवाड़, डूंगरपुर, चित्तौड़गढ़, बूंदी, भीलवाड़ा और बांसवाड़ा के लिए भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

एक सप्ताह के लिए फिर सक्रिय होगा मानसून

मौसम विभाग के अनुसार एक नए मौसमी तंत्र के प्रभाव से पूर्वी राजस्थान के अनेक भागों में आगामी एक सप्ताह मानसून सक्रिय रहने की संभावना है। इस दौरान भरतपुर, जयपुर, अजमेर, कोटा, उदयपुर संभाग के कुछ भागों में मेघ गर्जन के साथ मध्यम से कहीं-कहीं तेज बारिश होने की संभावना है।

इन जिलों में अगले 4-5 दिन भारी बारिश की संभावना

कोटा, उदयपुर, जयपुर संभाग के जिलों में आगामी 4-5 दिन कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं दक्षिणी व पूर्वी राजस्थान के कोटा, उदयपुर संभाग के कुछ भागों में भारी बारिश की गतिविधियों में 25- 26 अगस्त के दौरान बढ़ोतरी होने तथा कहीं-कहीं अति भारी बारिश होने की संभावना है। इसी तरह पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर व बीकानेर संभाग के कुछ भागों में आगामी एक-दो दिन मेघ गर्जन के साथ कहीं-कहीं हल्की मध्यम बारिश होने की संभावना है।

24 से 26 अगस्त के दौरान जोधपुर संभाग के कुछ भागों में मध्यम से कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। बीकानेर संभाग के कुछ भागों में छुटपुट स्थानों पर हल्के से मध्यम बारिश की संभावना है।

यह भी पढ़ें-

बिहार-झारखंड समेत इन राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी, जानें अपने इलाके के मौसम का ताजा हाल

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें राजस्थान सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement