Monday, January 12, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. राजस्थान
  3. राजस्थान में होली का मजा कहीं हो न जाए किरकिरा, 14 जिलों में तेज हवा के साथ बारिश की चेतावनी

राजस्थान में होली का मजा कहीं हो न जाए किरकिरा, 14 जिलों में तेज हवा के साथ बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग ने बृहस्पतिवार से राजस्थान के कई इलाकों में बारिश व बूंदाबांदी का अनुमान जताया है। इसके अनुसार राज्य में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से आज बीकानेर व जयपुर संभाग में कहीं-कहीं हल्की बारिश-बूंदाबांदी की संभावना है।

Edited By: Mangal Yadav @MangalyYadav
Published : Mar 13, 2025 04:08 pm IST, Updated : Mar 13, 2025 04:22 pm IST
आज का मौसम- India TV Hindi
Image Source : ANI आज का मौसम

जयपुरः राजस्थान में होली के अवसर पर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से कई जिलों में बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने 14 जिलों में आंधी, बारिश और ओलावृष्टि के लिए अलर्ट जारी किया है, जिससे चिलचिलाती गर्मी से राहत मिलेगी। मौसम विभाग ने कहा कि 14 से 16 मार्च तक राज्य के कई हिस्सों में बादल छाए रहेंगे, हल्की से मध्यम बारिश होगी और तेज हवाएं चलेंगी, जिससे तापमान में गिरावट आएगी।

इन इलाकों में हो सकती है बारिश

मौसम विभाग के जयपुर केंद्र अनुसार 14-15 मार्च को बीकानेर, जयपुर और भरतपुर संभाग और जैसलमेर, फलोदी, नागौर व आसपास के क्षेत्रों में दोपहर बाद गरजने के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है। इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे के रफ्तार तेज हवाएं भी चल सकती हैं। 

16 मार्च को यहां पर होगी बारिश

इसी तरह 16 मार्च को भी जयपुर व भरतपुर संभाग के उत्तरी भागों में कहीं-कहीं हल्की बारिश व शेष अधिकांश भागों में मौसम सामान्य तौर पर शुष्क रहने की संभावना है। आगामी 48 घंटे में राज्य में अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री गिर सकता है। इसके अलावा, 14 मार्च को बाड़मेर व आसपास के क्षेत्र में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे जाने के कारण ‘लू’ से राहत मिलने की संभावना है। वहीं बृहस्पतिवार सुबह तक 24 घंटे की अवधि में राज्य में मौसम मुख्यतः शुष्क रहा। इस दौरान राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 40.6 डिग्री सेल्सियस बाड़मेर में दर्ज किया गया जो सामान्य से 5.9 डिग्री अधिक है। 

इन जिलों में होगी बारिश

मौसम विभाग ने बताया कि  जयपुर, जोधपुर, अजमेर, अलवर, सीकर, पिलानी (झुंझुनू), चूरू, धौलपुर, सिरोही, माउंट आबू (सिरोही), झुंझुनू और आसपास के क्षेत्रों में आंधी-तूफान को बारिश हो सकती है। साथ ही ओलावृष्टि की भी संभावना है। बारिश से तापमान में गिरावट भी दर्ज की जाएगी। बीकानेर, जयपुर और भरतपुर संभाग, जैसलमेर, फलोदी, नागौर में भी बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेगी। 

जानकारी के अनुसार, बाड़मेर: 40.6, जालोर 39.2, डूंगरपुर 39, चित्तौड़गढ़ 39.7, टोंक (बनस्थली) और कोटा 38.2. जोधपुर 38 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। जयपुर 35.4°C, अजमेर 35.8°C, प्रतापगढ़ और पाली में 37.6 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज हुआ। इन जिलों में तेज गर्मी पड़ रही है।

(भाषा इनपुट के साथ)

 

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। राजस्थान से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement