जोधपुर ग्रामीण पुलिस के बाप थाना क्षेत्र से पुलिस की हिरासत से एक आरोपी पुलिस कॉन्स्टेबल को धक्का देकर फरार हो गया। हालांकि पुलिस ने उसका पीछा किया लेकिन बाप थाना पुलिस इतनी तेज नहीं थी कि उसे पकड़ पाती। घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जिसमें आरोपी तेजी से भागता हुआ नज़र आ रहा है। पुलिस आरोपी का पीछा कर रही थी, लेकिन वह आरोपी को पकड़ नहीं पाई।
पुलिस ने रविवार को खिदरत गांव में कार्रवाई करते हुए एनडीपीएस के मामले में पंजाब निवासी एक आरोपी को साढ़े पांच किलो डोडा पोस्त के साथ गिरफ्तार किया था। आरोपी को सोमवार को मेडिकल करवाने के लिए बाप सीएससी ले जाया गया जहां पुलिस को धक्का देकर आरोपी भागने में कामयाब रहा। एक एएसआई और दो कॉन्स्टेबल कोशिश कर रहे थे, लेकिन वह नहीं पकड़ पाए।
जिस शारीरिक दक्षता को पास करके पुलिस महकमे में भर्ती की जाती है वह दक्षता उस समय फेल साबित हुई जब पंजाब निवासी 28 वर्षीय आरोपी गुरजतसिंह को मेडिकल करवाने के लिए एएसआई धनाराम और दो कांस्टेबल अस्पताल पहुंचे थे। पुलिसकर्मी कागजी कार्रवाई में व्यस्त थे, इतने में आरोपी ने कॉन्स्टेबल को धक्का दिया और अपना हाथ छुड़ाकर भाग गया। चोर पुलिस की इस भागदौड़ में चोर की स्पीड तेज निकली और पुलिस उसके पीछे रह गई। आरोपी ने तेजी से बढ़ते हुए नेशनल हाईवे को पकड़ लिया।
जैसे ही आरोपी फरार हुआ पुलिस ने सघन नाकेबंदी करवा दी लेकिन कयास लगाया जा रहा है कि हाईवे पर पहुंचने के बाद आरोपी ने किसी से लिफ्ट लेकर आरोपी भागने में सफल रहा है। फिलहाल 2 दिनों से पुलिस क्षेत्र की खाक छान रही है लेकिन अभी भी पुलिस के हाथ खाली हैं।