Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. राजस्थान
  3. Rajasthan Student Union Elections: जयपुर में छात्रों को पुलिस ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, छात्रसंघ के चुनाव को लेकर बना तनाव

Rajasthan Student Union Elections: जयपुर में छात्रों को पुलिस ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, छात्रसंघ के चुनाव को लेकर बना तनाव

Rajasthan Student Union Elections: आज पटना में प्रदर्शन के दौरान छात्रों पर नीतीश सरकार के अफसरों ने खूब लाठियां भाजीं। इसके बाद खबर आई कि जयपुर में भी छात्रों पर लाठियां चली हैं।

Edited By: Swayam Prakash @@SwayamNiranjan
Updated on: August 22, 2022 17:52 IST
Police lathicahrge on students in Jaipur- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV Police lathicahrge on students in Jaipur

Highlights

  • जयपुर में छोत्रों पर जमकर चली लाठियां
  • छात्रसंघ के चुनाव में छात्रों पर लाठीचार्ज
  • हंगामे में कई पुकिसकर्मी भी हुए चोटिल

Rajasthan Student Union Elections: आज पटना में प्रदर्शन के दौरान छात्रों पर नीतीश सरकार के अफसरों ने खूब लाठियां भाजीं। इसके बाद खबर आई कि जयपुर में भी छात्रों पर लाठियां चली हैं। पुलिस ने जयपुर में दौड़ा-दौड़ा कर छात्रों को लाठियों से पीटा है। जयपुर की राजस्थान यूनिवर्सिटी में छात्रसंघ के चुनाव की वजह से काफी तनाव था। लिहाजा पुलिस और छात्रों के बीच घमासान हुआ। पुलिस और स्टूडेंट के बीच झड़प हुई। झड़प के बीच RPS मुकेश चौधरी के सिर में चोट लग गई। पुलिस ने इस दौरान स्टूडेंटस पर जमकर लाठियां भांजी। खबर है कि छात्रों के साथ झड़प के दौरान कई पुकिसकर्मी भी चोटिल हुए हैं। हालंकि अभी तक कोई गिरफ्तार नहीं हुआ है। 

लाठीचार्ज में कई उम्मीदवार भी हुए घायल

राजस्थान में छात्रसंघ चुनाव के नामांकन के दौरान सोमवार को जमकर हंगामा हुआ। बताया जा रहा है कि नियम कायदे तोड़कर स्टूडेंटस की भीड़ जुटी हुई थी, जिसे हटाने के लिए पुलिस मौके पर पहुंची थी। राजस्थान यूनिवर्सिटी में कुछ दिनो में छात्र संघ के चुनाव होने हैं। जयपुर, बाड़मेर और अजमेर समेत कई जिलों में पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड़ को खदेड़ा। इस दौरान जयपुर में एक घंटे के अंदर यूनिवर्सिटी गेट पर 3 बार लाठीचार्ज हुआ। जानकारी है कि इस लाठीचार्ज में निर्दलीय उम्मीदवार निर्मल चौधरी, उनकी बहन और ABVP प्रत्याशी नरेन्द्र बेहोश हो गए। वहीं बाड़मेर में NSUI और ABVP के बागी उम्मीदवार के कार्यकर्ताओं में खींचतान होता देख पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा।

कहां से शुरू हुई पुलिस के साथ झड़प
दरअसल ये पूरा मामला तब भड़का जब राजस्थान यूनिवर्सिटी में सोमवार दोपहर निर्दलीय प्रत्याशी निर्मल चौधरी अपने समर्थकों के साथ पहुंचे थे। निर्दलीय उम्मीदवार निर्मल चौधरी के समर्थक जब जेएलएन मार्ग पर प्रदर्शन कर रहे थे उस दौरान वहां खासा जाम लग गया। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने समर्थकों को यूनिवर्सिटी में घुसने से रोक दिया। इसके बाद निर्मल अपने नाराज समर्थकों को लेने फिर से जब जेएलएन मार्ग पहुंचे तो पुलिस और निर्मल में बहस हो गई। देखते ही देखते ये बहस झड़प में बदल गई। बस फिर क्या था, पुलिस ने लाठी भांजकर निर्मल और उनके समर्थकों को खदेड़ना शुरू कर दिया। 

निर्दलीय प्रत्याशी पर हुआ लाठीचार्ज
इसके बाद निर्दलीय प्रत्याशी निर्मल चौधरी अपने समर्थकों के साथ यूनिवर्सिटी के मेन गेट पर धरने पर बैठ गए और फिर वहां भी उनकी पुलिस के साथ झड़प हो गई। फिर पुलिस ने निर्मल को यूनिवर्सिटी से खदेड़ दिया। पूरे लाठीचार्ज में 2 दर्जन से ज्यादा छात्रों को चोटें आई हैं। लाठीचार्ज के दौरान हुई भगदड़ में पुलिस ने निर्मल की गाड़ी के कांच तोड़ दिए। खबर है कि इस दौरान एक समर्थक के सीने में कांच घुस गया और निर्मल और उनकी बहन के साथ भी मारपीट की गई।

ABVP के प्रत्याशी पर भी चली लाठियां
जब पुलिस ने निर्दलीय प्रत्याशी और उनके समर्थकों को यूनिवर्सिटी से खदेड़ा तो कुछ ही देर बाद दोपहर लगभग 3:30 बजे एबीवीपी के प्रत्याशी नरेंद्र अपने समर्थकों के साथ राजस्थान यूनिवर्सिटी पहुंचे। कुछ ही देर में पुलिस और एबीवीपी के कार्यकर्ताओं के बीच भी माहौल गर्म हो गया और फिर एबीवीपी के कार्यकर्ताओं पर भी लाठियां बसरनी शुरू हो गईं। इसमें एबीवीपी के प्रत्याशी नरेंद्र और उनके समर्थकों को गंभीर चोटें आई। वहीं, इस दौरान दो पुलिस अफसरों का सिर फूटने की भी खबर है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें राजस्थान सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement