Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. राजस्थान
  3. राजस्थान में कोरोना वायरस के 1,258 नये मामले सामने आए, 44 और लोगों की मौत

राजस्थान में कोरोना वायरस के 1,258 नये मामले सामने आए, 44 और लोगों की मौत

राजस्थान में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण से और 44 लोगों की मौत हो गई वहीं इस घातक संक्रमण के 1,258 नये मामले सामने आये। चिकित्सा विभाग द्वारा बृहस्पतिवार शाम जारी आंकड़ों के अनुसार बीते चौबीस घंटों में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 1258 नये मामले सामने आये हैं।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : June 03, 2021 19:24 IST
Rajasthan sees 44 more Covid deaths, 1,258 new cases
Image Source : PTI राजस्थान में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण से और 44 लोगों की मौत हो गई।

जयपुर: राजस्थान में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण से और 44 लोगों की मौत हो गई वहीं इस घातक संक्रमण के 1,258 नये मामले सामने आये। चिकित्सा विभाग द्वारा बृहस्पतिवार शाम जारी आंकड़ों के अनुसार बीते चौबीस घंटों में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 1258 नये मामले सामने आये हैं। नये मामलों में राजधानी जयपुर में 340, हनुमानगढ में 101, अलवर में 100, जोधपुर में 85, बीकानेर-जैसलमेर में 61-61, गंगानगर में 51, उदयपुर में 47, झुंझुनूं में 43, पाली में 42 नये मामले शामिल हैं। 

विभाग के एक अधिकारी के अनुसार बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण से 44 और लोगों की मौत हो गई जिससे राज्य में इस संक्रमण से अब तक मरने वालों की संख्या 8559 पहुंच गई। आंकड़ों के अनुसार इस दौरान राज्य में 6456 लोग संक्रमण से ठीक हुए। अब राज्य में 27,408 संक्रमित उपचाराधीन हैं।

इस बीच सत्तारूढ़ कांग्रेस के विधायक और नेता सभी को कोरोना वायरस से बचाव का टीका नि:शुल्क लगाए जाने की मांग को लेकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन भेजेंगे। ये ज्ञापन सम्बद्ध जिलों में जिला कलेक्टर को सौंपे जांएगे। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने बृहस्पतिवार को कहा कि पार्टी के जिलाध्यक्ष, विधायक व जिला प्रभारी तथा अन्य प्रमुख नेता इस बारे में चार जून को जिला कलेक्टरों को ज्ञापन देंगे। 

उन्होंने कहा कि प्रभारी मंत्री सम्बद्ध जिलों में मीडिया से भी बात करेंगे और इस बारे में पार्टी की मांग व दृष्टिकोण को रखेंगे। इसके साथ ही डोटासरा ने कहा कि सभी आयोजनों में कोरोना प्रोटोकॉल का पूरा ध्यान रखा जाएगा।

ये भी पढ़ें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें राजस्थान सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement