जयपुर। राजस्थान सरकार ने राज्य में कोरोना के बढ़ते मामले देखते हुए 7 दिनों के लिए अपने बॉर्डर सील करने का फैसला किया है। बुधवार को मुख्यमंत्री अधिकारियों के साथ बैठक के बाद दिल्ली और पंजाब से सटे बॉर्डर सील करने का निर्णय लिया है। राजस्थान के साथ दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, गुजरात, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश का बॉर्डर लगता है और इन सभी राज्यों के साथ लगते बॉर्डर को सील करने का फैसला किया गया है।
इंडिया टीवी को मिली जानकारी के मुताबिक सरकार के आदेश के बाद कई जगहों पर बॉर्डर सील किया जा चुका है, पंजाब से सटे श्रीगंगानगर में बॉर्डर सील हो चुका है और दिल्ली तथा हरियाणा से सटे भिवाड़ी में स्थानीय प्रसाशन ने बॉर्डर सील किया है। राजस्थान में अब फ्री एंट्री को पूरी तरह से रोक दिया गया है, बॉर्डर से आने जाने के लिए सिर्फ पास के जरिए ही आने जाने की अनुमती होगी।
राजस्थान में कोरोना वायरस के संक्रमण की रफ्तार जरूर थमी है लेकिन पिछले कुछ दिनों से मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं और इसी को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने एक बार फिर से बॉर्डर सील करने का फैसला किया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक राजस्थान में बुधवार सुबह तक 11245 कोरोना वायरस केस दर्ज किए जा चुके हैं जिनमें 8238 लोग ठीक भी हो चुके हैं और अब 2662 एक्टिव मामले बचे हैं। राजस्थान में कोरोना वायरस की वजह से अबतक 255 लोगों की जान गई है।