जयपुर: राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से पांच और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 2818 हो गई। राज्य में इस घातक संक्रमण के 906 नये मामले बुधवार को सामने आये, जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 3,33,149 हो गई है। राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 8663 हो गई है। अधिकारियों ने बताया कि बुधवार को 906 नए मामले सामने आने से राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 3,33,149 हो गई है जिसमें 8663 रोगी उपचाराधीन हैं।
अधिकारियों ने बताया कि कोरोना वायरस के नये मामलों में जयपुर में 198, कोटा में 162, उदयपुर में 112, डूंगरपुर में 64, अजमेर में 57, जोधपुर में 49, भीलवाड़ा में 40, राजसमंद में 26, अलवर में 22, प्रतापगढ़ में 21 और झालावाड़ में 20 नये संक्रमित शामिल हैं। उन्होंने बताया कि राज्य में 393 और कोरोना वायरस संक्रमित ठीक हुए। राज्य में अब तक कुल 3,21,668 संक्रमित ठीक हो चुके हैं। राज्य में इस घातक संक्रमण से बुधवार को उदयपुर में तीन, अजमेर-राजसमंद में एक- एक और संक्रमित मरीज की मौत हो गई।
वहीं, देश में कोविड-19 का अब भी इलाज करा रहे लोगों में से 79 प्रतिशत से अधिक मामले पांच राज्यों में हैं जिनमें से 61 प्रतिशत से अधिक संक्रमित लोग अकेले महाराष्ट्र में हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि महाराष्ट्र के अलावा कर्नाटक, केरल, पंजाब और छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के अधिक मामले हैं। मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘देश में कोविड-19 का इलाज करा रहे मरीजों में से 79.30 प्रतिशत मरीज पांच राज्यों महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल, पंजाब और छत्तीसगढ़ में हैं। महाराष्ट्र में सबसे अधिक 61 प्रतिशत से अधिक मरीज उपचाराधीन हैं।’’
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि आठ राज्यों महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, गुजरात, पंजाब और मध्य प्रदेश में कोविड-19 के नए मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। वैश्विक महामारी के नए मामलों में से 84.73 प्रतिशत मामले इन राज्यों से ही हैं। मंत्रालय ने कहा, ‘‘पिछले 24 घंटों में संक्रमित मरीजों की संख्या 11,846 तक बढ़ी है।’’ भारत में अब भी 5,52,566 मरीज इस महामारी से संक्रमित हैं। यह देश में संक्रमण के कुल मामलों का 4.55 प्रतिशत है।
मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटों में 14 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेश में कोविड-19 से मौत का कोई मामला नहीं आया है। ये राज्य राजस्थान, असम, ओडिशा, लद्दाख, दादर और नगर हवेली, दमन और दीव, मणिपुर, त्रिपुरा, सिक्किम, लक्षद्वीप, मेघालय, मिजोरम, अंडमान और निकोबार द्वीप, नगालैंड और अरुणाचल प्रदेश हैं।
टीकाकरण पर मंत्रालय ने कहा कि बुधवार सुबह सात बजे तक मिली रिपोर्ट के अनुसार 6.30 करोड़ से अधिक टीके लगाए जा चुके हैं। इनमें से 82,16,239 स्वास्थ्य देखभाल कर्मियों को टीके की पहली खुराक, 52,19,525 कर्मियों को दूसरी खुराक, 90,48,417 अग्रिम मोचे के कर्मचारियों को पहली खुराक और अग्रिम मोर्चे के 37,90,467 कर्मचारियों को दूसरी खुराक, 45 साल से अधिक आयु वाले 73,52,957 लोगों को पहली खुराक और 6,824 को दूसरी खुराक दी जा चुकी है। साथ ही 60 वर्ष से अधिक आयु वाले 2,93,71,422 लोगों को पहली खुराक और 48,502 को दूसरी खुराक दी जा चुकी है।
ये भी पढ़ें
- फिर बढ़ सकती है भारत-चीन के बीच तकरार, ड्रैगन उठाने जा रहा यह कदम
- बंगाल के मुस्लिम बहुल क्षेत्र में BJP को बड़ी सफलता, विधानसभा चुनाव से पहले जीता 'मालदा'
- पुरुष ने नहीं हवा ने किया गर्भवती, 1 घंटे में बेटी को दिया जन्म, महिला का अजीबोगरीब दावा
- Work From Home के साइड इफेक्ट्स, Live मीटिंग में पत्नी करने लगी पति को Kiss, मच गया बवाल