Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. राजस्थान
  3. राजस्थान में कोरोना वायरस के 1,002 नये मामले सामने आए, 65 और लोगों की मौत

राजस्थान में कोरोना वायरस के 1,002 नये मामले सामने आए, 65 और लोगों की मौत

राजस्थान में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,002 नये मामले सामने आये हैं, वहीं इस घातक संक्रमण से 65 और लोगों की मौत हो गई। चिकित्सा विभाग की ओर से मंगलवार शाम को जारी आंकड़ों के अनुसार बीते चौबीस घंटे में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,002 नये मामले सामने आये हैं।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: June 01, 2021 19:35 IST
Rajasthan reports 65 coronavirus deaths, 1,002 new cases- India TV Hindi
Image Source : PTI राजस्थान में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,002 नये मामले सामने आये हैं।

जयपुर: राजस्थान में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,002 नये मामले सामने आये हैं, वहीं इस घातक संक्रमण से 65 और लोगों की मौत हो गई। चिकित्सा विभाग की ओर से मंगलवार शाम को जारी आंकड़ों के अनुसार बीते चौबीस घंटे में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,002 नये मामले सामने आये हैं। नये मामलों में राजधानी जयपुर में 233, अलवर में 111 व उदयपुर में सामने आए 107 नये मामले शामिल है। आंकड़ों के अनुसार इस दौरान राज्य में 6,114 लोग संक्रमण से उबरे हैं। अब राज्य में 37,477 संक्रमित उपचाराधीन हैं।

वहीं चिकित्सा व स्वास्थ्य मंत्री डा. रघु शर्मा ने एक बार फिर कहा कि राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण रोधी टीकों के खराब होने का प्रतिशत दो से भी कम है जो केंद्र द्वारा अनुमानित सीमा 10 प्रतिशत तथा टीके खराब होने के राष्ट्रीय औसत छह प्रतिशत से बेहद कम है। राज्य में टीके खराब होने को लेकर जारी बहस के बीच शर्मा ने एक वीडियो संदेश में कहा, ‘‘राज्य में टीके के खराब होने की मात्रा दो प्रतिशत से कम है, जो केंद्र द्वारा अनुमानित सीमा 10 प्रतिशत तथा टीके खराब होने के राष्ट्रीय औसत छह प्रतिशत से बेहद कम है।’’

उन्होंने कहा कि राज्य में अब तक 1 करोड़ 70 लाख लोगों को टीका लगाकर राजस्थान देशभर में अग्रणी है। इसके साथ ही शर्मा ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन को भी इस बारे में पत्र लिखा है। इस पत्र को ट्विटर पर साझा करते हुए शर्मा ने लिखा, ‘‘राजस्थान में टीकाकरण के संबंध में कल एक दैनिक समाचार पत्र में छपी खबर के आधार पर आपने कल ही मुझे चिट्ठी लिखी और उसे ट्विटर पर डाला। ट्विटर के माध्यम से भेजे गए पत्र का मुझे भी मजबूरन ट्विटर के माध्यम से ही जवाब देना पड़ रहा है।’’

शर्मा के अनुसार कोई भी शीशी कचरे में फेंकी हुई नहीं थी। बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डा हर्षवर्धन ने एक कथित मीडिया रिपोर्ट के बाद राज्य में टीके खराब होने पर चिंता जताते हुए डा शर्मा को पत्र लिखा और इसे ट्विटर पर साझा किया था। राज्य में टीकों की उपलब्धता व इसके खराब होने को लेकर सत्तारूढ़ कांग्रेस व मुख्य विपक्ष दल भाजपा में कई दिन से आरोप प्रत्यारोप चल रहा है।

ये भी पढ़ें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें राजस्थान सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement