जयपुर: राजस्थान में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण से 28 और लोगों की मौत हुई है। महामारी से राज्य में अभी तक 2,979 लोगों की मौत हुई है। राज्य में इस घातक संक्रमण के 5,528 नये मामले आने के साथ ही संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 3,75,092 हो गई है। राज्य में उपचाराधीन संक्रमित मरीजों की संख्या बढकर 40,690 हो गई है। अधिकारियों ने बताया कि बीते चौबीस घंटों में जयपुर में 989, जोधपुर में 770, उदयपुर में 729, कोटा में 616, अजमेर में 239, पाली में 206, डूंगरपुर में 201, अलवर में 187, भीलवाड़ा में 177, चित्तौड़गढ़ में 159, राजसमंद में 153, सिरोही में 140, बीकानेर में 107 और टोंक में 101 मामले आए हैं।
उन्होंने बताया कि राज्य में 1251 और लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं। राज्य में अब तक कुल 3,31,423 संक्रमित ठीक हो चुके हैं। राज्य में इस घातक संक्रमण से बीते चौबीस घंटों में जोधपुर, कोटा व उदयपुर में चार-चार, जयपुर-पाली में तीन-तीन, बाड़मेर-नागौर में दो-दो, अजमेर, बूंदी, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, जालौर और टोंक में एक-एक व्यक्ति की संक्रमण से मौत हुई है।
बता दें कि तमाम पाबंदियों के बावजूद कई राज्यों में हालत बेहद भयावह हो गए हैं। देश में एक दिन में सामने आ रहे संक्रमण के नये मामलों में से 80.80 प्रतिशत मामले महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और दिल्ली समेत 10 राज्यों से हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि पिछले 24 घंटों में कुल 1,61,736 नये मामले आए।
इन 10 राज्यों की सूची में छत्तीसगढ़, कर्नाटक, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, गुजरात, राजस्थान और केरल भी शाामिल है। मंत्रालय ने बताया कि देश में रोजाना के नये मामलों को बढ़ना जारी है। महाराष्ट्र में सर्वाधिक नये मामले सामने आए। इसके बाद उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ में नये मामले आए हैं। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया कि दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 13,500 मामले सामने आए।
देश में कुल 12,64,698 लोग उपचाराधीन हैं, जो संक्रमण के अब तक के कुल मामलों का 9.24 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटों के दौरान उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 63,689 का इजाफा हुआ है। देश में कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज करा रहे कुल मरीजों में से 68.5 फीसदी मरीज पांच राज्यों - महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश और केरल में हैं। अकेले महाराष्ट्र में 44.78 फीसदी मामले हैं।
सोलह राज्यों - महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, दिल्ली, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, गुजरात, हरियाणा, राजस्थान, पंजाब, केरल, तेलंगाना, उत्तराखंड, आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल में रोजाना के नये मामले लगातार बढ़ रहे हैं। देश में स्वस्थ होने वालों की संख्या 1,22,53,697 है, जिनमें से 97,168 लोग पिछले 24 घंटों में ठीक हुए हैं।
ये भी पढ़ें
- फिर बढ़ सकती है भारत-चीन के बीच तकरार, ड्रैगन उठाने जा रहा यह कदम
- बंगाल के मुस्लिम बहुल क्षेत्र में BJP को बड़ी सफलता, विधानसभा चुनाव से पहले जीता 'मालदा'
- पुरुष ने नहीं हवा ने किया गर्भवती, 1 घंटे में बेटी को दिया जन्म, महिला का अजीबोगरीब दावा
- Work From Home के साइड इफेक्ट्स, Live मीटिंग में पत्नी करने लगी पति को Kiss, मच गया बवाल