Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. राजस्थान
  3. राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से 12 और लोगों की मौत, 2801 नये मामले

राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से 12 और लोगों की मौत, 2801 नये मामले

राजस्थान में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण से 12 और लोगों की मौत हो गई जिससे मरने वालों की संख्या 2866 हो गई। राज्य में इस महामारी के 2801 नये मामले सामने आये जिससे राज्य में संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 3,46,791 हो गई है। राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 18,146 हो गई है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : April 07, 2021 20:31 IST
Rajasthan reports 2801 COVID-19 cases, 12 deaths
Image Source : PTI राजस्थान में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण से 12 और लोगों की मौत हो गई जिससे मरने वालों की संख्या 2866 हो गई।

जयपुर: राजस्थान में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण से 12 और लोगों की मौत हो गई जिससे मरने वालों की संख्या 2866 हो गई। राज्य में इस महामारी के 2801 नये मामले सामने आये जिससे राज्य में संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 3,46,791 हो गई है। राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 18,146 हो गई है। अधिकारियों ने बताया कि बुधवार को 2801 नये मामले आने से राज्य में संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 3,46,791 हो गई है जिसमें 18,146 रोगी उपचाराधीन है। राजस्थान के सभी 33 जिलों में सोमवार को संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 2801 हो गई जिनमें राजधानी जयपुर में 551, उदयपुर में 410, जोधपुर में 326, कोटा में 210, भीलवाडा में 185, डूंगरपुर में 139, अजमेर में 110, राजसमंद में 108, चित्तोडगढ में 90, बीकानेर में 74, अलवर में 71, बांरा में 68, बांसवाडा में 56 नये संक्रमित शामिल हैं। 

उन्होंने बताया कि राज्य में 783 और कोरोना वायरस संक्रमित ठीक हुए। राज्य में अब तक कुल 3,25,779 संक्रमित ठीक हो चुके है। राज्य में इस घातक संक्रमण से बुधवार को उदयपुर में चार, राजसमंद में दो, सवाईमाधोपुर, नागौर, कोटा, डूंगरपुर, बूंदी, अजमेर में एक एक और संक्रमित मरीजों की मौत हो गई इससे राज्य में अब तक कुल 2866 लोगों की मौत हो चुकी है। जिनमें जयपुर में 525, जोधपुर में 313, अजमेर में 231, कोटा में 174, बीकानेर में 167 उदयपुर में 136, भरतपुर में 120, पाली में 110 और सीकर में 103 संक्रमितों की मौत हो चुकी हैं।

कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोविड-19 पर प्रभावी नियंत्रण के लिए देश में एकीकृत एवं समग्र प्रयासों की आवश्यकता पर बल देते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखा है। पत्र में मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री से आग्रह किया है कि केन्द्र सरकार देश में कोविड पर नियंत्रण के लिए एकीकृत मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) निर्धारित करे और 18 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के सभी लोगों के लिए टीकाकरण प्रारंभ करवाए। 

गहलोत ने कहा कि कोविड नियंत्रण को लेकर राज्यों की अलग-अलग रणनीति, अन्तरराज्यीय मुद्दों जैसे (यात्रा के लिए कोविड टेस्ट की अनिवार्यता, लाकडाउन, रात्रि कर्फ्यू, शिक्षण संस्थाओं के संचालन) आदि विषयों को लेकर राज्यों में आपसी समन्वय की कमी है। जिसके चलते आमजन में भ्रम एवं भय की स्थिति बनी हुई है। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री से इस स्थिति को दूर करने का आग्रह करते हुए कहा कि इसके लिए देश में समग्र एवं एकीकृत प्रयासों की महती आवश्यकता है। 

ये भी पढ़ें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें राजस्थान सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement