Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. राजस्थान
  3. राजस्थान में Coronavirus के 119 नये मामले आए, राज्यपाल ने लगवाया टीका

राजस्थान में Coronavirus के 119 नये मामले आए, राज्यपाल ने लगवाया टीका

राजस्थान में कोरोना वायरस के 119 नये मामले आए जिन्हें मिलाकर राज्य में अब तक संक्रमित हुए कुल मरीजों संख्या 3,20,455 हो गई है। अधिकारियों ने बताया कि सोमवार को 119 नये मामले सामने आने से राज्य में इस घातक वायरस की चपेट में आने वालों की कुल संख्या 3,20,455 हो गई जिनमें से 1,304 उपचाराधीन हैं।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: March 01, 2021 21:00 IST
Rajasthan reports 119 new cases of Coronavirus, Governor receives first vaccine dose- India TV Hindi
Image Source : PTI राजस्थान में कोरोना वायरस के 119 नये मामले आए जिससे संक्रमित हुए कुल मरीजों संख्या 3,20,455 हो गई है।

जयपुर: राजस्थान में कोरोना वायरस से संक्रमण के सोमवार को 119 नये मामले आए जिन्हें मिलाकर राज्य में अब तक संक्रमित हुए कुल मरीजों संख्या 3,20,455 हो गई है। अधिकारियों ने बताया कि सोमवार को 119 नये मामले सामने आने से राज्य में इस घातक वायरस की चपेट में आने वालों की कुल संख्या 3,20,455 हो गई जिनमें से 1,304 उपचाराधीन हैं। उन्होंने बताया कि नये मामलों में जयपुर के 25, जोधपुर के 21,कोटा के 13, डूंगरपुर के नौ, उदयपुर के आठ, अलवर-भीलवाड़ा के सात-सात और बांसवाडा के पांच नये मरीज शामिल हैं। उन्होंने बताया कि इस अवधि में 123 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं। इसके साथ ही राज्य में अब तक 3,16,364 संक्रमित ठीक हो चुके हैं। 

अधिकारियों ने बताया कि सोमवार लगातार दूसरा दिन रहा जब राज्य में किसी संक्रमित की मौत नहीं हुई है। उन्होंने बताया कि राज्य में अब तक इस घातक संक्रमण से 2,787 लोगों की मौत हो चुकी है जिनमें जयपुर के 519, जोधपुर के 306, अजमेर के 222, कोटा के 169, बीकानेर के 167, भरतपुर के 120,उदयपुर के 123, पाली के 109 और सीकर के 101 मरीज शामिल हैं।

इस बीच प्रदेश में कोविड-19 टीकाकरण के दूसरे चरण की शुरुआत सोमवार को हुई जिसके बाद राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने सोमवार को यहां राजभवन में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए टीके की पहली खुराक लगवाई। एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सुधीर भंडारी की देख-रेख में राज्यपाल को टीका लगाया गया। 

टीका लगवाने के बाद राज्यपाल मिश्र ने अल्प समय में ही संपूर्ण मानकों एवं निर्धारित प्रक्रिया का पालन करते हुए सफलतापूर्वक टीका विकसित करने के लिए वैज्ञानिकों का आभार प्रकट किया। उन्होंने अपील की है कि कोविड-19 टीका लगवाने के लिए चरणबद्ध तरीके से निर्धारित पात्र व्यक्ति बगैर किसी संकोच तय समय पर टीके की दोनों खुराक लगवाएं। इस नए चरण में सरकारी अस्पतालों के साथ निजी अस्पतालों में भी टीका लगवाया जा सकेगा। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें राजस्थान सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement