Saturday, January 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. राजस्थान
  3. राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से 20 और लोगों की मौत, सामने आए 3526 नये मामले

राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से 20 और लोगों की मौत, सामने आए 3526 नये मामले

राजस्थान में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण 20 और लोगों की मौत हो गई है जिससे मरने वालों की संख्या 2886 हो गई है। अधिाकरियों ने बताया कि राज्य में इस घातक संक्रमण के 3526 नये मामले आये जिससे राज्य में संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या बढ़ कर 3,50,317 हो गई है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : April 08, 2021 21:47 IST
Rajasthan records 3,526 fresh COVID-19 cases, 20 more deaths
Image Source : PTI राजस्थान में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण 20 और लोगों की मौत हो गई है जिससे मरने वालों की संख्या 2886 हो गई है।

जयपुर: राजस्थान में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण 20 और लोगों की मौत हो गई है जिससे मरने वालों की संख्या 2886 हो गई है। अधिाकरियों ने बताया कि राज्य में इस घातक संक्रमण के 3526 नये मामले आये जिससे राज्य में संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या बढ़ कर 3,50,317 हो गई है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 21,132 हो गई है। अधिकारी ने बताया कि बीते चौबीस घंटे में राज्य में अजमेर में 87, अलवर में 174, बारां में 60, भीलवाड़ा में 88, बीकानेर में 65, चित्तौड़गढ़ में 125, डूंगरपुर में 215, राजधानी जयपुर में 658, जालोर में 62, झालावाड़ में 56, जोधपुर में 372, कोटा में 310, पाली में 88, राजसमंद में 109, सिरोही में 105, टोंक में 50 व उदयपुर में 497 नये संक्रमित मिले हैं। उन्होंने बताया कि राज्य में 520 और कोरोना वायरस संक्रमित ठीक हुए। राज्य में अब तक कुल 3,26,299 संक्रमित ठीक हो चुके है।

वहीं, भारत में एक दिन में कोविड-19 के 1,26,789 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या 1,29,28,574 हो गई है। वहीं, उपचाराधीन मामले भी नौ लाख के पार चले गए हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में वायरस से 685 और मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,66,862 हो गई। देश में लगातार 29 दिनों से नए मामलों में बढ़ोतरी हो रही है। इसके साथ ही उपचाराधीन मामले भी बढ़कर 9,10,319 हो गए हैं, जो कुल मामलों का 7.04 प्रतिशत है। देश में 12 फरवरी को सबसे कम 1,35,926 उपचाराधीन मरीज थे। यह संख्या उस समय के कुल मामलों का 1.25 प्रतिशत थी। 

आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी तक कुल 1,18,51,393 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। हालांकि मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर में गिरावट आई है और वह अब 91.67 प्रतिशत है। वहीं, कोविड-19 से मृत्यु दर 1.29 प्रतिशत है। देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी। वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवम्बर को 90 लाख रहे और 19 दिसम्बर को ये मामले एक करोड़ के पार चले गए थे। 

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, देश में अभी तक 25,26,77,379 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई। इनमें से 12,37,781 नमूनों की जांच बुधवार को की गई थी। आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में जिन 685 लोगों की मौत वायरस से हुई, उनमें से महाराष्ट्र के 322, पंजाब के 62, छत्तीसगढ़ के 53, उत्तर प्रदेश के 40, कर्नाटक के 35, गुजरात के 22, दिल्ली के 20, तमिलनाडु के 17, केरल के 16, मध्य प्रदेश के 13, राजस्थान के 12 और आंध्र प्रदेश तथा हरियाणा के 11-11 लोग थे। 

मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में वायरस से अभी तक कुल 1,66,862 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से महाराष्ट्र के 56,652 लोग, तमिलनाडु के 12,821 लोग, कर्नाटक के 12,731 लोग, दिल्ली के 11,133 लोग, पश्चिम बंगाल के 10,363 लोग, उत्तर प्रदेश के 8,964 लोग, पंजाब के 7,278 लोग और आंध्र प्रदेश के 7,262 लोग थे। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अभी तक जिन लोगों की मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत से ज्यादा मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं। मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि उसके आंकड़ों का आईसीएमआर के आंकड़ों के साथ मिलान किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें राजस्थान सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement