Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. राजस्थान
  3. राजस्थान संकट: कांग्रेस ने किया 109 विधायकों के समर्थन का दावा, पायलट ने कहा अल्पमत में है गहलोत सरकार

राजस्थान संकट: कांग्रेस ने किया 109 विधायकों के समर्थन का दावा, पायलट ने कहा अल्पमत में है गहलोत सरकार

देर रात एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस ने 109 विधायकों के समर्थन का दावा कर दिया।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: July 13, 2020 7:30 IST
Ashok Gehlot Sachin Pilot- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV Ashok Gehlot Sachin Pilot

राजस्थान में सियासी संकट और भी गहरा गया है। अपनी ही सरकार से खफा उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट 30 विधायकों के समर्थन का दावा कर रहे हैं। वहीं कल देर रात एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस ने 109 विधायकों के समर्थन का दावा कर दिया। राजस्थान कांग्रेस के इंचार्ज अविनाश पाण्डेय ने दावा किया है कि 109 विधायकों ने अशोक गहलोत के नेतृत्व में सरकार और सोनिया एवं राहुल गांधी के नेतृत्व को लेकर समर्थन पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं। इसके साथ ही कई और भी एमएलए ने मुख्यमंत्री को फोन पर अपना समर्थन दिया है और वे सुबह तक अपने समर्थन 

की चिट्ठी मुख्यमंत्री को सौंप देंगे। 

अविनाश पाण्डेय ने बताया कि सोमवार सुबह होने वाली आल पार्टी एमएलए की बैठक में सभी का उपस्थित होना अनिवार्य कर दिया गया है। इसके लिए सभी पार्टियों की ओर से व्हिप जारी कर दिया जाएगा। यदि कोई भी विधायक इस बैठक से अनुपस्थित रहता है तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाई है। बैठक सोमवार को मुख्यमंत्री निवास पर सुबह 10:30 बजे बुलाई गई है। 

पार्टी के उच्च पदस्थ सूत्रों के मुताबिक, सोमवार को विधायक दल की बैठक में यह स्पष्ट हो जाएगा कि कांग्रेस की सरकार बहुमत में है तथा विधायकों की मीडिया के सामने परेड भी कराई जाएगी। कांग्रेस सूत्रों का कहना है, ‘‘पायलट को यह संदेश भिजवाया गया था कि वह एक संक्षिप्त बयान जारी करें कि उनकी कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी में पूरी आस्था है तथा वो जो भी फैसला करेंगे वह उन्हें स्वीकार होगा।’’ 

राजस्थान संकट से जुड़ी खबरें: 

यह भी पढ़ें: क्या इस चिट्ठी के चलते राजस्थान में गहराया सियासी संकट?

यह भी पढ़ें: सचिन पायलट ने 30 विधायकों के समर्थन का दावा किया, कांग्रेस ने कहा- गहलोत सरकार सुरक्षित

यह भी पढ़ें: एसओजी की चिट्ठी पर गहलोत की सफाई, कहा सिर्फ पायलट को नहीं मेरे सहित कई लोगों को भेजा नोटिस

यह भी पढ़ें: राजस्थान कांग्रेस में मचे सियासी बवाल पर ज्योतिरादित्य का ट्वीट, सचिन पायलट से जताई हमदर्दी

यह भी पढ़ें: सासंद हनुमान बेनिवाल का दावा, CM अशोक गहलोत ने रचा राजस्थान का सियासी घटनाक्रम

देर रात तक चली बैठक 

राजस्थान में जारी सियासी संकट के बीच रविवार देर रात राजस्थान कांग्रेस की उच्च स्तरीय बैठक हुई। कांग्रेस विधायक राजेंद्र गुड्डा ने बैठक के बाद कहा "गहलोत जी के पास बहुमत है। हम भी प्रयास कर रहे हैं और कुछ बीजेपी विधायक हमारे संपर्क में हैं। हम बीजेपी से ज्यादा से ज्यादा विधायकों को लाएंगे।"  

सचिन पायलट का 30 विधायकों के समर्थन का दावा

उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने रविवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ खुलकर मोर्चा खोल दिया और दावा किया कि उनके साथ 30 से अधिक विधायक हैं और गहलोत सरकार अल्पमत में आ चुकी है। राज्य के उप मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट ने सोमवार को होने वाले विधायक दल की बैठक में भाग लेने से मना कर दिया है। दूसरी तरफ, कांग्रेस ने कहा है कि गहलोत सरकार पूरी तरह से सुरक्षित है और अपना कार्यकाल पूरा करेगी। पार्टी के उच्च पदस्थ सूत्रों के मुताबिक, सोमवार को विधायक दल की बैठक में यह स्पष्ट हो जाएगा कि कांग्रेस की सरकार बहुमत में है तथा विधायकों की मीडिया के सामने परेड भी कराई जाएगी। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें राजस्थान सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement