Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. राजस्थान
  3. साइबर ठगों पर राजस्थान पुलिस का एक्शन, खेत में अड्डा बनाकर कर रहे थे ठगी, 6 लोग गिरफ्तार

साइबर ठगों पर राजस्थान पुलिस का एक्शन, खेत में अड्डा बनाकर कर रहे थे ठगी, 6 लोग गिरफ्तार

राजस्थान में साइबर ठगों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी है। साइबर ठगों ने अपने गांव को छोड़ दिया है और खेतों के बीच लगे फसलों के बीच में अपना आशियाना बनाकर ठगी को अंजाम दे रहे हैं। पुलिस ने इस बीच 6 ठगों के गिरफ्तार किया है।

Reported By : Manish Bhattacharya Edited By : Avinash Rai Published : Jan 16, 2025 10:32 IST, Updated : Jan 16, 2025 10:32 IST
Rajasthan police took action against cyber criminals 6 people arrested for cheating people by settin
Image Source : INDIA TV साइबर ठगों पर राजस्थान पुलिस का एक्शन

राजस्थान के भरतपुर रेंज आईजी राहुल प्रकाश और डीग जिला एसपी राजेश मीणा के नेतृत्व में साइबर ठगों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। साइबर ठगों की धर-पकड़ के लिए चलाए जा रहे ऑपरेशन 'एंटीवायरस' में पुलिस को सफलता मिली है। बता दें कि पुलिस द्वारा साइबर ठगी के गोरखधंधे को पूरी तरह से खत्म करने के लिए ऑपरेशन शील्ड चलाया गया है। पुलिस के ऑपरेशन एंटीवायरस और ऑपरेशन शील्ड का खौफ मेवात क्षेत्र के ठगों में देखने को मिल रहा है। ठगों ने अपने गांव और घर को छोड़ दिया है और वो दूर सुनसान जंगल में फसलों के बीच अपने अस्थाई ठिकाने से काम कर रहे हैं। 

खेतों में साइबर अपराध का नेटवर्क

यहीं से बैठकर साइबर अपराधी अपने मकसद को अंजाम दे रहे हैं। इस कड़कड़ाती ठंड के बीच ठगों द्वारा बनाए गए आशियानों में उनकी जरूरत का पूरा सामान मौजूद है। पुलिस को कैथवाड़ा थाना क्षेत्र के गांव झेंझपुरी के जंगलों में साइबर ठगों की लोकेशन मिल रही थी। लेकिन कड़ाके की ठंड और फसलों के बीच ठगों की तलाश करना पुलिस के लिए मुसीबत बना हुआ था। ठगों ने फसलों के बीच कुछ यूं अपना ठिकाना बना रखा है कि वहां पहुंच पाना लगभग नामुमकिन सा है। लेकिन फिर भी पुलिस की टीम जैसे-तैसे कर वहां पहुंची।

पुलिस ने 6 ठगों को किया गिरफ्तार

ठगों का पता लगान के लिए पुलिस ने 5 घंटे का सर्च ऑपरेशन चलाया और तब जाकर पुलिस के हाथ सफलता लगी। पुलिस ने जब रेड की तो मौके से 6 ठगों को गिरफ्तार किया है। साथ ही उनके कब्जे से सिम और मोबाइल बरामद किए गए हैं। हालांकि 6 ठग इस दौरान पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल हो गए। फिलहाल पुलिस गिरफ्तार ठगों से पूछताछ कर रही है। बता दें कि इंटरनेट के दौर में साइबर ठगी के मामले बेहद आम हो चुके हैं। आज कल तो साइबर अरेस्ट के भी मामले सामने आने लगे हैं, जहां ऑनलाइन माध्यम से कुछ लोग फर्जी पुलिसवाले बनकर लोगों को ठगी का शिकार बनाते हैं। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें राजस्थान सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement