Sunday, January 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. राजस्थान
  3. Rajasthan News: टीचर ने बच्चे की इतनी बेरहमी से की पिटाई कि हो गई मौत, राहुल ने कहा- आरोपी को मिले कड़ी से कड़ी सजा

Rajasthan News: टीचर ने बच्चे की इतनी बेरहमी से की पिटाई कि हो गई मौत, राहुल ने कहा- आरोपी को मिले कड़ी से कड़ी सजा

Rajasthan News: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने राजस्थान के जालौर में एक शिक्षक द्वारा एक दलित बच्चे को पीटे जाने संबंधी घटना की निंदा की। उन्होंने कहा कि आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दी जानी चाहिए।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Published : Aug 14, 2022 23:03 IST, Updated : Aug 14, 2022 23:03 IST
File photo of Congress leader Rahul Gandhi
Image Source : PTI File photo of Congress leader Rahul Gandhi

Highlights

  • टीचर ने पानी का एक मटका छूने पर की थी दलित बच्चे की पिटाई
  • पुलिस ने 40 वर्षीय अध्यापक चैल सिंह को गिरफ्तार कर लिया है
  • दलितों पर अत्याचार की ऐसी घटनाएं तब होती हैं जब राज्य सरकार, सीएम कमजोर होते हैं: BJP

Rajasthan News: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने राजस्थान के जालौर में एक शिक्षक द्वारा एक दलित बच्चे को पीटे जाने संबंधी घटना की निंदा की। उन्होंने कहा कि आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दी जानी चाहिए। जालौर जिले के एक निजी स्कूल में एक अध्यापक ने पानी का एक मटका छूने पर नौ वर्षीय एक दलित बच्चे को कथित रूप से पीटा था, जिसके बाद शनिवार को उसकी मौत हो गई थी। पुलिस ने 40 वर्षीय अध्यापक चैल सिंह को गिरफ्तार कर लिया है और उस पर हत्या और अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम की धाराओं के तहत आरोप लगाए हैं।

स्कूल के मालिक के खिलाफ कार्रवाई की मांग

गांधी ने ट्वीट किया, ‘‘जालौर में निर्दयी शिक्षक द्वारा एक मासूम दलित बच्चे को बुरी तरह पीटे जाने के बाद उसकी मृत्यु की घटना बेहद दुखद है। मैं इस क्रूर कृत्य की भर्त्सना करता हूं। पीड़ित परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘आरोपी को कठोर धाराओं के तहत गिरफ्तार किया जा चुका है। उसे कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए।’’ भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने दलित लड़के की मौत के बाद निजी स्कूल के मालिक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। 

ऐसी घटनाएं तब होती हैं जब राज्य सरकार कमजोर होती है

भाजपा की राजस्थान इकाई के अध्यक्ष सतीश पूनियां ने कहा कि ऐसी घटनाएं तब होती हैं जब राज्य सरकार और मुख्यमंत्री कमजोर होते हैं। पूनियां ने कहा, ‘‘पिछले साढ़े तीन साल में एक के बाद एक दलितों पर अत्याचार की घटनाएं हुई हैं और ऐसा तब होता है जब राज्य सरकार, मुख्यमंत्री कमजोर होते हैं। दोषियों को जल्द से जल्द सजा मिलनी चाहिए।’’ बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने भी इस घटना की निंदा की। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि मामले की त्वरित जांच के लिये इसे ‘केस ऑफिसर स्कीम’ में लिया जाएगा। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें राजस्थान सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement