Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. राजस्थान
  3. Rajasthan News: जयपुर में पुजारी ने खुद को लगाई थी आग, इलाज के दौरान हुई मौत

Rajasthan News: जयपुर में पुजारी ने खुद को लगाई थी आग, इलाज के दौरान हुई मौत

Rajasthan News: जयपुर के मुरलीपुरा थाना क्षेत्र के मंदिर के पुजारी जिसने गुरुवार को आग लगाकर कथित रूप से आत्महत्या करने की कोशिश की थी, उसकी इलाज के दौरान कल रात मौत हो गयी।

Edited By: Swayam Prakash @@SwayamNiranjan
Published on: August 19, 2022 20:59 IST
Jaipur priest who allegedly set himself on fire dies during treatment- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO Jaipur priest who allegedly set himself on fire dies during treatment

Highlights

  • मंदिर के पुजारी ने खुद को लगाई थी आग
  • इलाज के दौरान कल रात पुजारी की हुई मौत
  • जयपुर के मुरलीपुरा थाना क्षेत्र की है घटना

Rajasthan News: जयपुर के मुरलीपुरा थाना क्षेत्र के मंदिर के पुजारी जिसने गुरुवार को आग लगाकर कथित रूप से आत्महत्या करने की कोशिश की थी, उसकी इलाज के दौरान कल रात मौत हो गयी। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। थानाधिकारी देवेंद्र कुमार ने शुकवार को बताया कि शंकर विहार के एक मंदिर के 62 साल के पुजारी गिर्राज शर्मा  की गुरुवार रात को सवाई मान सिंह अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। उन्होंने बताया कि पुजारी ने मंदिर समिति के एक सदस्य के घर के बाहर गुरुवार को खुद को आग लगा ली थी। 

पुजारी की पत्नी ने 7 के खिलाफ कराई एफआईआर

पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुजारी ने मंदिर समिति के सदस्यों द्वारा प्रताड़ित किए जाने का आरोप लगाया था। उन्होंने बताया कि पुजारी को इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां उपचार के दौरान उनकी बीती रात मौत हो गई। कुमार ने बताया कि पुजारी की पत्नी ने इस संबंध में सात लोगों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कराया था। उन्होंने बताया कि दर्ज शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 306 (आत्महत्या के लिये उकसाना) और 120 बी (आपराधिक साजिश के लिये किसी व्यक्ति को दोषी ठहराना) के तहत मामला दर्ज किया गया है। 

पुजारी ने सुसाइड नोट में क्या लिखा था?
थानाधिकारी देवेंद्र कुमार ने बताया कि सात में से पांच आरोपियों दिनेश चंद धारीवाल, राम किशन शर्मा, सांवर लाल अग्रवाल, मूलचंद और माली राम को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं अन्य दो की तलाश जारी है। पुलिस ने बताया कि परिवार के सदस्यों को एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें पुजारी ने लिखा है कि वह पिछले 25 सालों से बिना किसी दिलचस्पी के मंदिर की सेवा कर रहा था और कॉलोनी के कुछ लोगों द्वारा उसे प्रताड़ित करने के बारे में लिखा गया है। थानाधिकारी ने बताया कि पीड़ित परिवार के सदस्यों के साथ बातचीत जारी है। वे परिवार को 50 लाख रुपये मुआवजा और सरकारी नौकरी की मांग कर रहे हैं। भाजपा के राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने पुजारी के निधन को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। उन्होंने कहा, 'मैं राज्य सरकार से 50 लाख रुपये और परिवार को नौकरी देने की मांग करता हूं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें राजस्थान सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement