Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. राजस्थान
  3. Rajasthan News: 'महिलाओं से अपराध के आधे से ज्यादा मामले झूठे', CM अशोक गहलोत ने दिया विवादित बयान

Rajasthan News: 'महिलाओं से अपराध के आधे से ज्यादा मामले झूठे', CM अशोक गहलोत ने दिया विवादित बयान

Rajasthan News: गहलोत ने कहा, ‘‘महिलाओं से अपराध के आधे से अधिक यानी 56 प्रतिशत मामले तो झूठे होते हैं और हमने उनके खिलाफ कार्रवाई भी शुरू कर दी है। मैं कहना चाहूंगा कि झूठे मामले दर्ज कराने वाले लोगों को छोड़ना नहीं चाहिए, उनके खिलाफ मामला दर्ज होना चाहिए।’’

Edited By: Shailendra Tiwari @@Shailendra_jour
Published on: September 02, 2022 14:12 IST
Rajasthan CM Ashok Gehlot- India TV Hindi
Image Source : PTI Rajasthan CM Ashok Gehlot

Highlights

  • महिलाओं से अपराध के 56 प्रतिशत मामले तो झूठे होते हैं- गहलोत
  • 'विपक्षी पार्टी के लोग ऐसी अफवाहें फैलाते हैं'
  • 2021 में बलात्‍कार के सबसे अधिक मामले राजस्‍थान में दर्ज किए गए

Rajasthan News: राजस्‍थान के मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्‍य पुलिस की पीठ थपथपाते हुए शुक्रवार को उसके काम की सराहना की और कहा कि राज्‍य में अपराध अन्‍य राज्‍यों की तुलना में बहुत कम है। इसके साथ ही उन्‍होंने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि वे राज्‍य में अपराध और दुष्‍कर्म के मामले बढ़ने की अफवाहें फैलाते रहते हैं। 

'राजस्थान पुलिस बहुत शानदार काम कर रही है'

गहलोत ने यहां मीडिया से कहा, ‘‘राजस्थान पुलिस बहुत शानदार काम कर रही है। राजस्थान में अपराध के मामले अन्य राज्यों के मुकाबले बहुत कम हैं।’’ उन्होंने थानों में प्राथमिकी दर्ज करना अनिवार्य करने के राज्य सरकार के फैसले को क्रांतिकारी कदम बताते हुए कहा, ‘‘हमारे कई नेता ये बात समझ नहीं पा रहे हैं। हमने सरकार बनते ही यह फैसला किया था। मैंने कह दिया था कि इससे नंबर तो बढ़ेंगे, लेकिन हर आदमी को जिंदगी में कम से कम यह तसल्ली तो रहेगी कि उसने अपनी बात थाने में जाकर लिखा दी है।’’ 

'महिलाओं से अपराध के 56 प्रतिशत मामले तो झूठे होते हैं'

महिला अत्‍याचार से जुड़े झूठे मामलों का जिक्र करते हुए गहलोत ने कहा, ‘‘महिलाओं से अपराध के आधे से अधिक यानी 56 प्रतिशत मामले तो झूठे होते हैं और हमने उनके खिलाफ कार्रवाई भी शुरू कर दी है। मैं कहना चाहूंगा कि झूठे मामले दर्ज कराने वाले लोगों को छोड़ना नहीं चाहिए, उनके खिलाफ मामला दर्ज होना चाहिए।’’ 

'विपक्षी पार्टी के लोग ऐसी अफवाहें फैलाते हैं'

गहलोत ने कहा, ‘‘अगर किसी राज्य के अंदर ऐसी खबरें आती हैं कि अपराध बढ़ गया है, बलात्कार हो रहे हैं, तो उससे पूरे राज्‍य की छवि खराब होती है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इस मर्म को समझना पड़ेगा कि विपक्षी पार्टी के लोग ऐसी अफवाहें फैलाते हैं कि राज्य में दुष्‍कर्म के मामले बढ़े हैं, अपराध बढ़ गया है।’’ 

2021 में देश में बलात्‍कार के सबसे अधिक मामले राजस्‍थान में दर्ज किए गए

गौरतलब है कि गहलोत का यह बयान ऐसे समय में आया है जब एनसीआरबी की एक ताजा रिपोर्ट में कहा गया है कि बीते साल, 2021 में देश में बलात्‍कार के सबसे अधिक मामले राजस्‍थान में दर्ज किए गए और इनकी संख्या पूर्व वर्ष (2020) की तुलना में 19 प्रतिशत से अधिक बढ़ी। इसके अनुसार, महिलाओं के खिलाफ समग्र अपराध में उत्तर प्रदेश के बाद राजस्थान दूसरे स्थान पर है, जबकि बलात्कार के दर्ज मामलों में यह देश में पहले स्थान पर बना हुआ है। गहलोत ने इससे पहले राजस्थान पुलिस अकादमी स्थित परेड ग्राउंड में पुलिस उपनिरीक्षक एवं प्लाटून कमांडर संयुक्त बैच 2021 का दीक्षांत परेड में भाग लिया।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें राजस्थान सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement