Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. राजस्थान
  3. Rajasthan News: राजस्थान में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, खाटूश्याम हादसे के बाद सीकर के जिला कलेक्टर का किया गया ट्रांसफर

Rajasthan News: राजस्थान में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, खाटूश्याम हादसे के बाद सीकर के जिला कलेक्टर का किया गया ट्रांसफर

Rajasthan News: अविचल चतुर्वेदी को सीकर जिला कलेक्टर से संयुक्त शासन सचिव, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग एवम् मिशन निदेशक जल जीवन मिशन जयपुर तबादला किया गया है। वहीं राजेंद्र सिंह कविया आईएएस आयुक्त नगर निगम जोधपुर उत्तर को आगामी आदेश तक के लिए एपीओ किया गया है।

Edited By: Sudhanshu Gaur @SudhanshuGaur24
Published : Aug 28, 2022 8:36 IST, Updated : Aug 28, 2022 8:36 IST
Rajasthan IAS transfer
Image Source : FILE Rajasthan IAS transfer

Highlights

  • अमित यादव को बनाया गया सीकर का नया कलेक्टर
  • 10 आईएएस अधिकारियों का किया गया है ट्रांसफर
  • खाटूश्यामजी हादसे में हुई थी 3 श्रद्धालुओं की मौत

Rajasthan News: राजस्थान में गहलोत सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। सरकार ने 10 IAS अधिकारियों के तबादले किये हैं। इन 10 आईएएस अधिकारियों की लिस्ट में सीकर के जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी का भी नाम शमिल है। अविचल चतुर्वेदी के स्थान पर अमित यादव को सीकर का नया कलेक्टर बनाया गया है।     

वहीं अविचल चतुर्वेदी को सीकर जिला कलेक्टर से संयुक्त शासन सचिव, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग एवम् मिशन निदेशक जल जीवन मिशन जयपुर तबादला किया गया है। वहीं राजेंद्र सिंह कविया आईएएस आयुक्त नगर निगम जोधपुर उत्तर को आगामी आदेश तक के लिए एपीओ किया गया है। इसके साथ ही रिश्वत के आरोप में एपीओ चल रहे भारतीय डाक सेवा के प्रतीक झाझड़िया का भी ट्रांसफर कर दिया गया है।

इन IAS अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर 

आईएएस अजिताभ अब अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक जयपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड जयपुर में सेवाएं देंगे।  जबकि आईएएस रोहित गुप्ता को शासन सचिव वित्त विभाग बजट, आईएएस सुधीर कुमार शर्मा को मिशन निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन जयपुर , आईएएस कुमारी रेणु जयपाल को प्रबंध निदेशक राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम जयपुर, आईएएस पुष्पा सैनी को आयुक्त महिला अधिकारिता विभाग पंचायती राज जयपुर, आईएएस पुखराज सेन को कार्यकारी निदेशक राजस्थान शहरी पेयजल सीवरेज कॉरपोरेशन लिमिटेड जयपुर, आईएएस मुकुल शर्मा को निदेशक सिविल एविएशन जयपुर, आईएएस अमित यादव को जिला कलेक्टर जिला मजिस्ट्रेट सीकर, आईएएस अतुल प्रकाश को आयुक्त नगर निगम जोधपुर उत्तर, जबकि घूसखोरी के आरोप में एपीओ चल रहे भारतीय डाक सेवा के अधिकारी आईएएस प्रतीक जाजड़िया को प्रबंध निदेशक राजस्थान राज्य बुनकर संघ लिमिटेड जयपुर पद पर तैनात किया गया है।

खाटूश्यामजी हादसे में हुई थी 3 श्रद्धालुओं की मौत

गौरतलब है कि 9 अगस्त 2022 को राजस्थान की सीकर जिले में खाटूश्याम मंदिर में मची भगदड़ में 3 श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी। जबकि कई लोग घायल हो गए थे। राज्य सरकार ने मामले की जांच के लिए संभागीय आयुक्त को जांच सौंपी थी। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें राजस्थान सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement